Categories: मनोरंजन

RRR Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर आरआरआर की सुनामी, सिर्फ दो दिन में कमा डाले 580 करोड़

हेनिका जीतेश टेलर – The Face Of India

RRR Box Office Collection: डायरेक्टर एस एस राजामौली (SS Rajamouli) की फिल्म आर आर आर को पहले ही ब्लॉकबस्टर फिल्म डिक्लेयर कर दिया गया है l सुपरस्टार एक्टर जूनियर एनटीआर और राम चरण स्टारर फिल्म ‘आर आर आर’ का जादू लोगों के सिर चढ़कर बोलते हुए दिख रहा है फिल्म में और फिल्म में एक भी ऐसा सीन नहीं है जिसने लोगों को बोर हो जाए ये फिल्म काफी अच्छी है और ये फिल्म के सिर्फ हिंदी वर्जन की बात करें तो शुक्रवार और शनिवार की 43.82 करोड़ की कमाई हो चुकी हैl अर्ली ट्रेंड्स की बात करें तो रविवार को 29-31 की कमाई की उम्मीद रखी है lजिसे अच्छा-खासा बिजनेस माना जा सकता हैl

हिंदी वर्जन के ग्रैंड टोटल की बात करें तो 72.82-74.82 करोड़ माना गया है l इस बीच आर आर आर को ‘द कश्मीर फाइल्स’ से भी कड़ी टक्कर मिलती देखने को मिल रही है l रामचरण और जे आर एनटीआर मेन लीड में हैं और इसके लिए दोनों ने ही 45 करोड़ तक चार्ज किया है lऔर खास बात ये है कि फिल्म का बजट 350 करोड़ तक का है l

बता दें, आरआरआर को तेलुगु, हिंदी, तमिल, मलयालम और कन्नड़ भाषा में रिलीज़ किया गया है. लोग इस फिल्म के म्यूजिक, वीएफएक्स, स्टोरी, एक्शन फिल्म की जबरदस्त तारीफ कर रहे हैंl

पहले दिन वर्ल्डवाइड BO 200 करोड़ के पार कर चुकी हैl

तरण ने शन‍िवार को अलग-अलग शहरों और विदेशी बॉक्स ऑफ‍िस पर फिल्म के कलेक्शन को शेयर किया गया है l पहले दिन RRR ने भारत में 156 करोड़, यूएस में 42 करोड़, नॉन-यूएस ओवरसीज में 25 करोड़ कमाई कर चुके है lकुल मिलाकर यह आंकड़ा 223 करोड़ तक पॉच चुका है l ये फिल्म का कलेक्शन बढ़ते ही जा रहा है l पहले ही दिन वर्ल्डवाइड 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर आर आर आर ने सॉल‍िड शुरुआत कर दिया थी l

यह भी पढ़े  – https://thefaceofindia.in/entertainment/todays-fashion/

कैमियो में भी अजय का दमदार स्टाइल

एसएस राजामौली की इस फ‍िल्म का यह कलेक्शन ही नहीं बल्क‍ि फिल्म का रिव्यू भी काफी पॉज‍िट‍िव दिखाई दे रहा है lक्रिट‍िक्स और ऑड‍ियंस ने ‘ आर आर आर ‘ की काफी तारीफ करते दिख रहे है l फिल्म में रामचरण, जून‍ियर एनआरटी लीड रोल में हैंlआल‍िया ने रामचरण के अपोज‍िट सीता के रोल में काम किया है lवहीं अजय देवगन ने फिल्म में कैमियो रोल दिखाया है lकैमियो रोल के बावजूद आल‍िया और अजय की भूम‍िकाएं फिल्म में अहम और दमदार देखने को मिल रही है l

दूसरे दिन 33 फीसदी से ज्यादा गिरावट

माना जा रहा था कि फिल्म ‘आरआरआर’ की कमाई रिलीज के दूसरे दिन बढ़ेगी। लेकिन निर्देशक एस राजामौली की प्रभास स्टारर पिछली फिल्म ‘बाहुबली 2’ की तरह ही फिल्म ‘आरआरआर’ की कमाई भी दूसरे दिन काफी गिरते हुए दिखाई दे रही है lफिल्म के पूरा कलेक्शन में दूसरे दिन की गिरावट 33 फीसदी से भी ज्यादा देखने को मिली l फिल्म के दूसरे दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के अंतिम आंकड़ों के मुताबिक रिलीज के दूसरे दिन यानी शनिवार को इस फिल्म ने सिर्फ 86.70 करोड़ रुपये की कमाई किया है। इसमें तेलुगू संस्करण की कमाई तो पहले दिन के कलेक्शन के मुकाबले आधे के करीब गिरकर 52.65 करोड़ हो गया है। हिंदी संस्करण ने फिल्म की मदद की और इसने हिंदी पट्टी में पहले दिन से करीब 15 फीसदी ज्यादा कलेक्शन करते हुए 23.75 करोड़ रुपये जुटाए।

TFOI Web Team