Categories: मनोरंजन

टीवी सीरियल्स में काम करने वाली 2 ऐक्ट्रेस को पुलिस ने चोरी के आरोप में किया गिरफ्तार

टीवी सीरियल्स में काम करने वाली 2 ऐक्ट्रेस को पुलिस ने चोरी के आरोप में किया गिरफ्तार

अंजली माली
महाराष्ट्र मुंबई : 18 जून 2021

क्राइम पेट्रोल और सावधान इंडिया टीवी सीरियल्स में काम करने वाली दो एक्‍ट्रेस को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ये दोनों एक्‍ट्रेस आरे कॉलोनी में पेइंग गेस्ट के तौर पर रहती थी। जिन्‍हें 3.28 लाख रुपये चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
पेइंग गेस्‍ट बनकर चोरी करने वाली ये दोनों एक्‍ट्रेस में एक 25 वर्षीय सुरभि सुरेंद्र लाल श्रीवास्‍तव और दूसरी एक्‍ट्रेस 19 वर्षीय मोसिना मुख्‍ता सेख है। सावधान इंडिया और क्राइम पेट्रोल में छोटी भूमिकाएँ निभाई हैं। कोरोना की दूसरी लहर में लॉकडाउन के चलते सभी सीरियल की शूटिंग बंद चल रही थी जिसके चलते ये एक्‍ट्रेस बेरोजगार थी और आर्थिक तंगी से जूझ रही थी। उनका एक दोस्‍त मुंबई की आरे कालोनी में पेइंग गेस्‍ट चलाता था उसके यहां ये दोनों कुछ दिन के लिए रहने आई थी। आरे कॉलोनी के रॉयल पाम इलाके की ये पॉश बिल्डिंग थी जहां 18 मई से ये दोनों एक्‍ट्रेस बतौर पेइंग गेस्‍ट रह रही थीं।
पुलिस को सीसीटीवी फुटेज में ये दोनों एक्‍ट्रेस पैसों की चोरी कर बाहर जाते हुए दिखाई दी। ये दोनों पोटली साथ ले जाते कैमरे में कैद हो गई और पुलिस ने जांच पड़ताल की और इन दोनों एक्‍ट्रेस को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इन दोनों के पास से 50 हजार रुपये बरामद किए हैं। दोनों को कोर्ट में पेश किए जाने के बाद 23 जून तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।

TFOI Web Team