Aahar Jharkhand Ration क्या है? आवेदन कैसे करें?

Updated: 21/03/2024 at 5:05 PM
What is Aahar Jharkhand Ration? how to apply?

Aahar Jharkhand Ration: झारखंड सरकार ने अपने नागरिकों के राशन संबंधित जानकारी के लिए आहार झारखंड पोर्टल को लॉन्च किया. ताकि राज्य के समस्त नागरिक या परिवार के लोगों को कम दाम में राशन मिल सके और वे कुपोषण के शिकार न हो. भारत सरकार द्वारा जिस तरह से आर्थिक और सामाजिक रूप के कमज़ोर लोगो के लिए कई प्रकार की योजनाएँ समय समय पर लाती है, ठीक उसी प्रकार राशन कार्ड एक प्रकार की सरकार की योजना है जिसके तहत लोगो को खाने पीने की सामग्री जैसे अनाज, तेल, चीनी, चावल आदि मुफ्त में या कम दामो पर भारत सरकार उपलब्ध कराती है. ठीक उसी प्रकार से झारखण्ड सरकार ने आहार झारखंड (Aahar Jharkhand) जैसी सरकारी योजना लाई है. जिससे शरीर और समुदाय दोनों को पोषण मिल सकें, यह योजना विभिन्न वर्गों को संतुलित भोजन और पौष्टिक भोजन प्रदान करके झारखण्ड राज्य को आगे बड़ा सके. ये सब लाभ उठाने के लिए आप के पास Aahar jharkhand Ration card का होना अनिवार्य है. इससे जुड़ी अधिक जानकारी के लिए अपको Aahar Jharkhand के वेबसाइट aahar.jharkhand.gov.in पर जा सकते हैं.

Lok Sabha Election : स्मृति ईरानी का राहुल गांधी को चैलेंज !

Aahar Jharkhand Apply Online के लिए important दस्तावेज की.

Aahar Jharkhand Apply Online के लिए आपके पास कुछ दस्तावेज(Documents) का होना जरूरी है, जो नीचे दिए गए हैं.

आधार कार्ड

निवास प्रमाण पत्र

आय प्रमाण पत्र

फोटो 

मोबाइल नंबर

पता (Address)

Aahar Jharkhand Apply Online के लिए कैसे आवेदन करें?

• आपको सबसे पहले झारखण्ड राज्य की वेबसाईट aahar.jharkhand.gov.in पर जाना होगा.

• अब आपके सामने “Menu” का ऑप्शन आएगा जहां Click करने के बाद आपके सामने बहुत सारे ऑप्शन आएंगे जिसमें से एक “ऑनलाइन सेवा” को क्लिक करना हैं.

• उसके बाद आपके सामने “ऑनलाइन आवेदन” आएगा जिसे आपको सेलेक्ट करना है.

• अब आपके सामने एक पेज खुलेगा “Register to apply for Rationcard” यहां क्लिक करें. 

• क्लिक के बाद एक पेज खुलेगा जहां पर आपको अपना डिटेल्स भरना है जैसे, नाम, मोबाइल नंबर, जन्मतिथि, आधार नंबर, आदि. इसे भरने के बाद “Register” पर क्लिक करे.

• अब आपके सामने दूसरा पेज खुलेगा जहां “Acknowledgement Number” दिया जाएगा, यह बहुत important होता है, इसलिए आप इसे नोट कर लें. बाद में इस नंबर की आपको जरूरत पड़ेगी.

• अब आपको “Acknowledgement No.” के साथ आधार नंबर के आठ अंकों को दर्ज करना होगा, इसके अलावा अपको नीचे दिए गए Captcha को भरना होगा. अब आप “Login” पर क्लिक करें.

• आपके सामने अब एक और पेज खुलेगा जहां आपको Additional Details, Personal Details, Add Family Member, Upload करने के बाद “Preview” पर क्लिक करे. 

• इसके बाद आप अपने फॉर्म को देखे सही है या गलत आप चाहो तो उसमे सुधार भी कर सकते हैं.चेक करने के बाद आप “Final Submit” पर क्लिक करे.

• आप “Acknowledgement Receipt” को प्रिंट आउट निकाल कर रख ले जो बाद में काम आएगा. अगर आप अपने परिवार के मेम्बर को जोड़ना चाहते हैं तो अपने आधार कार्ड के साथ अपको उनके आधार कार्ड का जिराक्स कॉपी ब्लॉक के MO के ऑफिस में जमा करना होगा.

• इन सब के बाद 10 से 15 दिनों के अंदर ही डाकघर के माध्यम से आपको आपका राशन कार्ड मिल जाएगा.

Aahar Jharkhand Ration Card के लाभ-

अगर आप झारखंड राज्य के नागरिक हैं तो Aahar Jharkhand Ration Card के माध्यम से राज्य सरकार द्वारा दिए जा रहे राशन का लाभ उठा सकते हैं.

अगर आपके पास भी राशन कार्ड है तो आप इसका आनंद बहुत सारे ऑनलाइन प्रकार से सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं सिर्फ राशन का आनंद ही नहीं बल्कि आप आर्थिक रूप से सरकार द्वारा दिए जा रहे कुछ पैसे का भी आनंद उठा सकते हैं. सरकार द्वारा आप अपने राशन कार्ड के माध्यम से लोन भी ले सकते हैं. इसके अलावा कोई छात्र अपनी छात्रवृत्ति के लिए राशन कार्ड का भी इस्तेमाल कर अपनी छात्रवृत्ति का आवेदन कर सकते हैं. करने के लिए, और तो ओर बहुत और बोहोत से सरकारी योजनाओं को भी भर सकते हैं.

Aahar Jharkhand Ration योजना के माध्यम से झारखण्ड राज्य की सरकार ने समस्त परिवारों को कम दाम में अनाज दिया जाता हैं. इस योजना के तहत झारखण्ड राज्य के लोगों को बहुत ही कम पैसों में खाने पीने की सामग्री जैसे चीनी, अनाज, तेल, चावल आदि मुफ्त में या कम दामो पर उपलब्ध होता है. Aahar Jharkhand Ration Card के माध्यम से निम्न वर्ग के लोगों को सरकार बैंक के द्वारा कम दर पर लोन भी देती है ताकि वो लोगों को आर्थिक रूप से मदद कर सके. आपको बता दें कि जब से इसे ऑनलाइन किया गया है तब से भ्रष्टाचार कम हुआ है.

Aahar Jharkhand Ration का लिस्ट कैसे देखे?

• आपको सबसे पहले सरकार की ऑफिशल वेबसाइट aahar.jharkhand.gov.in में जाना होगा.

• अब आपके सामने एक पेज आएगा जहां पर ब्लॉक और जिला को sellect करके क्लिक करें.

• यहां आपको डीलर में गांव / वार्ड में से किसी एक को चुनना है जहां से आप आते हैं. अब आपके सामने Village Name /Dealer Name को चुनना होगा.

• फिर आप Card Type जिस कार्ड का आप लिस्ट देखना चाहते है उसे sellect करे.

• अगर आपके पास राशन कार्ड का नंबर है तो उसे डालकर आप डायरेक्ट ही देख सकते हैं.

• इसके अलावा अब आप “Captcha” को भरकर “Submit” में क्लिक करे.

Aahar jharkhand Ration का मुख्य उद्देश

झारखंड सरकार द्वारा Aahar jharkhand Ration पोर्टल लॉन्च किया गया है. जिसका सर्फ एक ही मुख्य उद्देश्य है, वह है झारखंड के नागरिकों को राशन कार्ड से संबंधित सभी समस्याओं से छुटकारा दिलाना. इसके लिए सरकार ने ऑनलाइन पोर्टल लॉन्च किया है. ताकि वहां के लोगों की मदद कि जा सके. लोगों को सरकारी योजना की जानकारी मिल सके और उनका समय भी बच सके और उन्हे दफ्तरों के पीछे ना भागना पड़े. इसी उद्देश्य के साथ झारखंड सरकार ने Jharkhand Aahar Ration पोर्टल की शुरुआत की है.

Aahar Jharkhand Ration Download कैसे करें?

• सबसे पहले आपको Aahar Jharkhand के ऑफिशल वेबसाइट aahar.jharkhand.gov.in पर जाना होगा.

• यहां आपके सामने एक मेनू दिखेगा जहा आपको लाभुक के कार्ड की जानकारी भरनी है, फिर राशनकार्ड विवरण पर क्लिक करें.

• उसके बाद फिर आपकों Block, District, Village/Ward को चुनना है.

• इसके बाद आप यहां राशन कार्ड नंबर डालें फिर Captcha को भरे. अब अंतिम में आप Submit पर क्लिक करे.

सब चीज करने के तुरंत बाद आपके सामने आपका राशन कार्ड आ जाएगा जिससे आप डाउनलोड या प्रिंट का सकते हैं.

Fq

Q. आहार झारखंड क्या है?

आहार झारखंड एक ऑनलाइन प्लेटफार्म है, इसका उपयोग राशन कार्ड के आवेदन और डाउनलोड के लिए किया जाता हैं.

Q. आहार झारखंड राशन कार्ड के लिए कैसे आवेदन करें?

आहार झारखंड राशन कार्ड के लिए अपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा उसके लिए आपको आहार झारखंड पोर्टल पर जाना होगा और वहां मांगी गई सभी जानकारी को पूरा करना होगा.

Q. झारखंड में राशन कार्ड की स्थिति की जांच कैसे करें.

राशन कार्ड की स्थिति की जांच के लिए आप आहार झारखंड पोर्टल पर जाएं और वहां आवश्यक जानकारी दर्ज करके जांच करे.

First Published on: 21/03/2024 at 12:02 PM
विषय
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए, हमें फेसबुक पर लाइक करें या हमें ट्विटर पर फॉलो करें। TheFaceofIndia.com में जानकारी सम्बंधित सुचना और पढ़े |
कमेंट करे
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
Welcome to The Face of India