MP Transport पर रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

Updated: 07/03/2024 at 11:30 AM
MP Transport

MP Transport : अब MP RTO Vehicle Information के संबंधित कोई भी कार्य के लिए मध्यप्रदेश के नागरिकों को सरकारी दफ्तर के चक्कर काटने की कोई जरूरत नहीं है. वह बड़ी ही आसानी से घर बैठे ऑनलाइन एमपी वाहन रजिस्ट्रेशन डिटेल्स(MP Vichles Registration Details) निकाल सकते हैं. इसमें आप मध्यप्रदेश के किसी भी वाहन की जानकारी आसानी से पा सकते हैं. इसके लिए आपको आरटीओ कार्यालय के चक्कर काटने की कोई अवश्यकता नहीं हैं. 

आरटीओ मध्य प्रदेश परिवहन प्रभाग की देखरेख करते हैं. परिवहन विभाग अतिरिक्त क्षेत्रीय कार्यालयों, जिला परिवहन कार्यालयों और राज्य की सीमाओं पर परिवहन चौकियों की देखरेख करते हैं.

मध्य प्रदेश आरटीओ MP Transport रजिस्ट्रेशन क्या है?

अन्य राज्यों की तरह ही मध्य प्रदेश सरकार ने भी अपने राज्य में नागरिकों को परिवहन विभाग से संबंधित सुविधाएं देने के लिए MP आरटीओ रजिस्ट्रेशन के लिए ऑनलाइन पोर्टल शुरू कर दी है. अब कोई भी मध्यप्रदेश का नागरिक घर बैठे ही बड़ी आसानी से अपने मोबाइल फोन से किसी भी गाड़ी का रजिस्ट्रेशन डीटेल्स निकाल सकता है. अब उसे MP आरटीओ व्हीकल इनफॉरमेशन से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए न तो सरकारी के दफ्तर के चक्कर काटने की जरूरत है, और ना ही बिचौलियों के बीच फंसकर अपना पैसा और समय गंवाने की जरूरत है.

CSC रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

MP व्हीकल रजिस्ट्रेशन डीटेल्स में क्या क्या जानकारी होती है?

अगर आप मध्यप्रदेश में किसी भी गाड़ी की रजिस्ट्रेशन डिटेल्स निकालते हैं, तो उसमें गाड़ी से संबंधित जानकारी उपलब्ध होती है. 

जैसे :-

  • गाड़ी के मालिक का नाम
  • वाहन के बीमा की जानकारी
  • वाहन की रजिस्ट्रेशन तिथि
  • वाहन की रजिस्ट्रेशन जगह
  • वाहन का इंजन नंबर
  • वाहन की श्रेणी
  • गाड़ी का चेचिस नंबर
  • गाड़ी के निर्माता का नाम

आनलाइन वाहन डिटेल्स निकालने का फायदा

जब भी आप कभी पुरानी गाड़ी खरीद रहे हैं तो कई बार ऐसा होता है कि व्यक्ति धोखाधड़ी से गाड़ी बेचता है. इसलिए ऐसी धोखाधड़ी से बचने के लिए आप MP ट्रांसपोर्ट व्हीकल डिटेल्स (MP Transport Vichles Details) निकाल कर गाड़ी की सही जानकारी पा सकते हैं.

इसके अलावा कई बार दुर्घटना के बाद ड्राइवर गाड़ी लेकर भाग जाते है, अगर आपको उसका गाड़ी नंबर याद है तो आप बड़ी ही आसानी से ऑनलाइन एमपी व्हीकल रजिस्ट्रेशन(Online MP Vichles Registration) निकाल कर गाड़ी की पूरी जानकारी आसानी से पा सकते हैं. जिसके बाद आप गाड़ी पर FIR करा सकते हैं. ऐसे ही और भी किसी गाड़ी का रजिस्ट्रेशन डिटेल्स निकालने के कई लाभ हैं.

MP RTO vehicle Registration owner search – गाड़ी मालिक का नाम ढूंढें

  • आप को सबसे पहले mp transport की आधिकारिक वेबसाइट transport.mp.gov.in पर जाना होगा.
  • इसके बाद आप होम पेज पर e – seva के विकल्प पर क्लिक करें.
  • अब आप के स्क्रीन पर कुछ websites के विकल्प दिखेंगे जिनमे से आपको ‘Vehicle Registration Search’ विकल्प पर क्लिक करना है.
  • अब आप के सामने अगला पेज खुलेगा, यहाँ पर आधिकारिक वेबसाइट का पेज खुल जाएगा जहां आपको कुछ आवश्यक जानकारी(important details) भरनी होगी.
  • आप को कुछ जानकारी जैसे – engine chassis no., Registration no., no., आदि जानकारी भरनी होगी.
  • सभी जानकारी भरने के बाद अब आपको कैप्चा कोड भरना होगा, फिर अंत में Submit के पर क्लिक कर दें.
  • अब आपके सामने आपकी गाडी की सभी आवश्यक जानकारी जैसे की गाडी के मालिक का नाम, चेसिस नंबर, पंजीकरण संख्या, इंजन नंबर, आरटीओ का नाम, निर्माण की तारिख, आदि जानकारी आप के सामने आ जाएगी.

ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवश्यक दस्तावेज(Important documents for Driving licence)

  • आधार कार्ड,
  • पैन कार्ड
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • आयु प्रमाण (जन्म प्रमाण पत्र, 10 वीं कक्षा की मार्कशीट, वोटर आईडी कार्ड में से कोई एक)
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट के आकार की तस्वीर

लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस के लिए slot book कैसे करें ?

  • आप को सबसे पहले परिवहन सेवा की आधिकारिक वेबसाइट parivahan.gov.in पर जाना है.
  • अब आप आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर पहुंचेंगे.
  • यहाँ आप को कई विकल्प दिए जायेंगे यहां दिए गए विकल्पों में से Drivers Learner License पर MORE के बटन पर क्लिक करना है.
  • यहां आप Appointments के विकल्प पर क्लिक करें.
  • अब आप के सामने अगला पेज खुलेगा जहाँ आप को Slot Booking पर क्लीक करना हैं.

Faq

1. क्या यह आवश्यक है कि मैं अपनी कार को एमपी आरटीओ में पंजीकृत करूं?

जी हाँ, भारत में मोटर वाहन अधिनियम के अनुसार यह जरुरी है की सभी वाहन चालक अपने वाहन का आरटीओ पंजीकृत कराएं अन्यथा, कानूनी परिणाम होंगे.

2. क्या MP आरटीओ कार पंजीकरण फॉर्म तक ऑनलाइन पहुंच प्रदान करता है?

जी हां, सभी आवेदन और कार पंजीकरण फॉर्म ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं. इन्हें आप सीधे एमपी आरटीओ कार्यालय से भी प्राप्त कर सकते हैं.

3. अस्थायी आरसी की अवधि क्या है?

जिन वाहनों को दूसरे राज्य में ले जाने की आवश्यकता होती है, उन्हें अस्थायी पंजीकरण प्रमाणपत्र दिया जाता है। इसके अतिरिक्त, इसकी 30 दिन की समाप्ति तिथि है।

First Published on: 07/03/2024 at 11:30 AM
विषय
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए, हमें फेसबुक पर लाइक करें या हमें ट्विटर पर फॉलो करें। TheFaceofIndia.com में जानकारी सम्बंधित सुचना और पढ़े |
कमेंट करे
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
Welcome to The Face of India