जानकारी

CSC रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

CSC: भारत में बड़ी संख्या के लोग ऐसे हैं जो जानकारी के कमी होने के वजह से विभिन्न सरकारी योजनाओं के लिए अपना आवेदन नहीं कर पाते है. ऐसे लोगों की सहायता के लिए केंद्र सरकार ने CSC Digital Seva का शुभारंभ किया है. CSC का मतलब है “Common Service Center” जो भारत सरकार द्वारा स्थापित किए गए सामान्य सेवा केंद्रों को सूचीत करता है. इन केंद्रों पर ग्रामीण क्षेत्रों में सरकार द्वारा लाई गई विभिन्न सेवाएं प्रदान की जाती हैं, जैसे कि डिजिटल सेवाएं, बैंकिंग, सरकारी योजना, जन स्वास्थ्य, और अन्य सरकारी योजनाएं.

इस का उद्देश्य ग्रामीण और असमर्थ वर्गों को तकनीकी साधनों और सेवाओं के पहुंच को बढ़ाना है. CSC सामुदायिक स्तर पर डिजिटल भुगतान,किसान सेवाएं, ई-शिक्षा, और अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने का एक माध्यम प्रदान करते हैं. यह भारत सरकार की “डिजिटल इंडिया” अभियान का हिस्सा है जिसका उद्देश्य डिजिटल पहुंच और जनहित को सुनिश्चित करना है.

CSC ग्रामीण और असमर्थ क्षेत्रों में विकास को समर्थन देते हैं, उन्हें तकनीकी ज्ञान, और सामाजिक सुरक्षा की सुविधाएं प्रदान कराते हैं सरकार द्वारा लाई गई योजनाओं से लोगों को अवगत कराते हैं. इन केंद्रों के माध्यम से आम लोग अपने क्षेत्रों में नौकरी और आत्मनिर्भरता के अवसरों तक पहुंच सकते हैं, जिससे स्थानीय समृद्धि में सहायक होता है.

CSC क्या है

आम भाषा में CSC जन सेवा केन्द्र है, जहां पर कोई भी सरकारी योजना, परिक्षा के लिए आवेदन, आदि कोई भी डिजिटल कार्य किया जाता हैं. देश का कोई भी नागरिक CSC Digital Seva केंद्र खोलने के लिए आवेदन कर सकता है. इसका लाभ लेने के लिए आवेदक की उम्र 18 वर्ष से अधिक की होनी चाहिए. किसी भी पंजीकृत गांव के स्तर पर इंटरप्रेन्योर के पास सीएससी रजिस्ट्रेशन के कार्यभार की जिम्मेदारी होती है. केंद्र सरकार ने CSC Center Registration की प्रक्रिया को ऑनलाइन शुरू कर दिया है. अब देश का कोई भी नागरिक CSC केंद्र खोलना चाहता हैं तो वे डिजिटल सेवा केंद्र की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना ऑनलाइन पंजीकरण करा सकते हैं. CSC रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद और आपके आवेदन को स्वीकृति मिलने के बाद आप CSC Digital Seva खोलने का लाभ प्राप्त कर सकते हैं.

सीएससी (CSC) केंद्र पंजीकरण के प्रकार

CSC Digital Seva में तीन प्रकार से रजिस्ट्रेशन होता हैं.

  • सीएससी VLE
  • RDD (ग्रामीण विकास विभाग)
  • SHG स्वयं सहायता ग्रुप

CSC के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें.

  • सबसे पहले आप CSC Center की आधिकारिक वेबसाइट digitalseva.csc.gov.in पर जाए. यहां आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा
  • होम पेज पर आपको न्यू VLE रजिस्ट्रेशन का विकल्प दिखेगा यहां पर क्लिक कर है. क्लीक के बाद आपके सामने एक पेज खुल जाएगा.
  • यहां आपको एक फॉर्म दिखाई देगा, फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी को आप भर दे.
  • सभी जानकारी भरने के बाद आप सबमिट का बटन दबाएं. फिर आपके सामने एक नया पेज आपकी स्क्रीन पर खुलेगा.
  • यहां आपको किओस्क के option पर क्लिक करना है, इसके बाद एक फॉर्म स्क्रीन पर खुल जाएगा.
  • फॉर्म में मांगी गई जानकारी ध्यान से भरे.
  • फॉर्म को भरने के बाद next पर क्लीक करें अब आपके सामने फॉर्म का अगला पेज होगा.
  • यहां आपको बैंकिंग जानकारी भरनी है जैसे खाता धारक का IFSC कोड, शाखा का नाम, आदि जानकारी भरनी होगी.
  • फॉर्म में सभी जानकारी भरने के बाद आवश्यक दस्तावेजों (Important documents) को अपलोड करें.
  • दस्तावेज अपलोड करने के बाद Next पर क्लीक करे. यहां आपको अन्य बुनियादी सुविधाओं को दर्ज करना होगा.
  • Submit से पहले एक बार आवेदन पत्र की जांच करें, सही जानकारी होने पर submit पर क्लीक करें और आवेदन फॉर्म को जमा करे.
  • आपका आवेदन फॉर्म submit होते ही आपको ईमेल के माध्यम से पता लग जायेगा.

CSC Center Registration का उद्देश्य और लाभ

 देश में अधिकांश नागरिक कोई भी ऑनलाइन काम खुद से नहीं कर पाते हैं जैसे- परीक्षा के प्रवेश पत्र, किसी प्रमाण पत्र यां नौकरी के लिए आवेदन, कोई सरकारी योजना के लिए आवेदन आदि. ऐसे में व्यक्ति को जन सेवा केंद्र में जाकर छोटी सी फीस देकर ये सारे काम कराने पड़ते हैं. इस देश के नागरिकों को यह सुविधा प्रदान करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा CSC Center खोलने का प्रावधान किया गया है. CSC Digital Seva का मुख्य उद्देश्य देश के लोगों को सभी आवश्यक सुविधाएं प्रदान करना है. CSC रजिस्ट्रेशन के माध्यम से नागरिकों तक केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई सभी योजनाओं को पहुंचाया जायेगा, जिसके तहत देश के सभी नागरिक आवेदन कर सकेंगे. जन सेवा केंद्र के माध्यम से नागरिकों को आसान तरीके से और सस्ती कीमत पर सार्वजनिक, निजी और सामाजिक क्षेत्र की सेवाएं प्रदान की जा सकेंगी.

CSC केंद्र पर उपलब्ध सेवाएं

आप CSC डिजिटल सेवा केंद्र के माध्यम से सरकार द्वारा लाई गई योजनाएं या सरकारी एवं गैर सरकारी सेवाओं का लाभ आसानी से प्राप्त कर सकते हैं. जिनमें से कुछ मुख्य सेवाएं हैं जिनकी सूची नीचे दी गई है.

  • LIC
  • बीमा सेवाएं
  • पासपोर्ट
  • स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
  • पेंशन सेवाएं
  • कौशल विकास
  • बैंकिंग
  • बुनियादी सेवाएं
  • एलईडी एमएसयू
  • रेलवे टिकट
  • चुनाव
  • बिजली बिल भुगतान
  • आवास प्रामाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • शिक्षा
  • स्वास्थ्य देखभाल सेवाएँ
  • नई सेवाएं
  • पैन कार्ड

CSC रजिस्ट्रेशन में ऑपरेटर कैसे जोड़े ?

 CSC Center पंजीकरण की प्रक्रिया समाप्त हो गई है, लेकिन सीएससी पंजीकरण करने का एक और तरीका यह भी है, जिसकी सहायता से आप कुछ समय बाद CSC का पासवर्ड और आईडी प्राप्त कर सकते हैं और साथ ही CSC में पंजीकरण कर सकते हैं. इस प्रक्रिया के लिए आपको एक ऐसे व्यक्ति की आवश्यकता होगी जिसके पास पहले से ही CSC की आईडी और पासवर्ड हो. इस तरह CSC Center पाने के लिए आपको अपने गांव, ब्लॉक, जिले या यहां तक कि राज्य के किसी भी CSC ऑपरेटर से बात करनी होगी ताकि वह उन्हें अपनी आईडी पर एक ऑपरेटर के रूप में जोड़ सके. ऑपरेटर के रूप में सीएससी में शामिल होने पर, आपको कुछ ही मिनटों में आपकी आईडी और पासवर्ड मिल जाएगा और आप उन सभी सेवाओं पर काम करने में सक्षम होंगे जो सभी CSC ऑपरेटर करते है.

CSC पोर्टल पर लॉगिन कैसे करे?

  • Login के लिए आपको डिजिटल सेवा केंद्र की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. अब आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा.
  • होम पेज पर आपको “login” के विकल्प पर क्लिक करना है अब आपके सामने लॉगिन फॉर्म खुल जायेगा.
  • यहां आपको सभी जानकारी भरनी है उसके बाद submit का बटन पर क्लिक करें. सबमिट करते ही आपके आवेदन की स्थिति आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगी.
  • फॉर्म में आपको पूछी गयी जानकारी जैसे- यूजरनेम और पासवर्ड fill करके “Sign in” के बटन पर क्लिक करना है. अब आपके सामने अगला पेज खुलेगा.
  • यहां आपके सामने CSC केंद्र की सारी सुविधाएं आ जाएगी.

Faq

CSC के लिए कौन योग्य हैं?                           
CSC के आवेदक को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए. आवेदक को अंग्रेजी भाषा और कंप्यूटर का बुनियादी ज्ञान भी होना चाहिए.

CSC का मतलब क्या होता है?                       
CSC का मतलब हैं Common Service Centres इसे हिंदी में जनसेवा केंद्र से जाना जाता है. जनसेवा केंद्र के जरिए आम नागरिकों को ऑनलाइन सेवाओं का लाभ मिलता है.

CSC लॉगिन कैसे करें.                                   
CSC लॉगिन के लिए सबसे पहले आप Digital Sewa की आधिकारिक वेबसाइट digitalseva.csc.gov.in पर जाएं.

CSC के लिए कौन से दस्तावेज ज़रूरी है?                 
पैन कार्ड, बैंक खाता पासबुक, आधार कार्ड, सीएससी सेंटर की फोटो आदि. 

Anjali Singh