Gold-Silver Rates Today: सोना-चांदी के रेट में गिरावट, जानें आज के सोने चांदी के दाम

Sona-Chandi Ka Rates: आज भारतीय सर्राफा बाजार में सोने और चांदी का रेट कम देखने को मिला है. इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के अनुसार , शुक्रवार 3 फरवरी की तुलना में आज यानी 06 फरवरी, 2023 की सुबह सर्राफा बाजार मे सोना और चांदी सस्ता हुआ है.

Gold-Silver Rates Today: भारतीय सर्राफा बाजार में आज, 06 फरवरी, 2023 को सोने और चांदी के दाम में कमी देखने को मिली है. सोने का रेट 57 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पार है. और वहीं, चांदी का रेट 67 हजार रुपये प्रति किलो से अधिक है. राष्ट्रीय स्तर पर 999 शुद्धता वाले यानी 24 कॅरेट के 10 ग्राम सोने का रेट 57,432 रुपये है. वही 999 शुद्धता वाली चांदी (Silver) 67,599 रुपये है.

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के अनुसार , शुक्रवार 3 फरवरी की शाम को 24 कैरेट का शुद्ध सोना 57,788 रुपये प्रति 10 ग्राम था जो की आज सोमवार 6 फरवरी की सुबह 57,432 रुपये पर आ गया है. इसी तरह शुद्धता के आधार पर सोना और चांदी के रेट कम हुए हैं.

जानिए क्या है आज के सोना – चांदी के दाम

अधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com के अनुसार ,6 फरवरी सुबह 995 शुद्धता वाले 10 ग्राम सोने के रेट घटकर 57,202 रुपये पहुंच गए हैं. वहीं, 916 (22कॅरेट)शुद्धता वाला सोने का दाम आज 52,608 रुपये है. वैसही 750(18 कॅरेट) शुद्धता वाले सोने के रेट 43,074 पर आ गया हैं. वहीं, 585 (14 कॅरेट) शुद्धता वाला सोने का आज रेट 33598 रुपये में आ गया है. इसके अलावा, 999 शुद्धता वाली चांदी आज 67,599 प्रतिकिलो रुपये की हो गई है.

NIKITA GAUD

Share
Published by
NIKITA GAUD