Categories: जानकारी

google ka malik kaun hai | गूगल का मालिक कौन है

KAJAL GUPTA- THE FACE OF INDIA

Google के मालिक कौन हैं?

google ka malik kaun hai– आइयें जानते हैं कि google के मालिक कौन हैं और उनके बारें में । क्या आप जानते हों गुगल किस देश की कंपनी हैं । हमें कोई भी नयी चीज जाननी रहती हैं तो गुगल करते हैं और गुगल हमें बहुत सारी चीजें दिखाता हैं । गुगल की मद्द से आनलाईन की कमाई और इंटरटेनमेंट देता हैं। गुगल को हमने अपने जीवन का हिस्सा बना लिया हैं ।
गुगल एक सर्ज इंजन हैं जो दुनिया भर के लोग इस्तेमाल करते हैं । लोग तरह तरह के जानकारियां लेते हैं और बहुत से चीजें सिखते हैं । दुनिया भर में ऐसा कोई भी प्रश्न नहीं हैं जिसका उत्तर गुगल पर ना मिलें । कोई भी सवाल गुगल पर सर्च करते हैं और उत्तर जल्दी मिल जाता हैं ।
google कंपनी के मालिक लैरी पेज (Larry Page)और सर्गेई ब्रिन (Sergey Brin)हैं । इन दोनो के पर्सनल जीवन के बारे में बतायें तो ये अमेरिकी बिजनेसमैन है। लैरी पेज (Larry page) का 26मार्च 1973 को संयुक्त राज्य अमेरिका में जन्म हुआ था ।सर्गेई ब्रिन (Sergey Brin) का जन्म 21अगस्त को रूस के मास्को में हुआ था । लैरी पेज(Larry page)और सर्गेई ब्रिन (Sergey Brin) को कोडिंग और टेक्नोलाजी में रूचि थी। इसी कारण से इन्होंने गूगल जैसे सर्च इंजन का अविष्कार किया था ।
गूगल की शुरूआत की गई थी , उस समय google का नाम Backrub था। गूगल के फाउंडर लैरी पेज (Larry page)और सर्गेई ब्रिन (Sergey Brin) दोनों स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में मिलें और पढा़ई करते इन्होंने गूगल कंपनी की शुरु करने का फैसला किया । फिर मेनलो पार्क ,कैलिफोर्निया ,संयुक्त राज्य अमेरिका में 4सिंतबर 1998 एक प्राइवेट कंपनी में शुरू हुई थी ।
करीब 24 साल पहले 1998 में गूगल एक प्राइवेट कंपनी पर शुरू हुई थी। यह कहना बिल्कुल गलत नहीं है कि गूगल ने इस दुनिया का राज किया । google के साथ जीमेल, प्ले स्टोर, google मैप्स और google ड्राइव ये सभी गूगल की ही सर्विसेज है ।पूरी दुनिया में होने वाले साल 2020-21 के आकड़े के अनुसार इंटरनेट सर्च में से 90 % से अधिक सर्च अकेले गूगल में होता है।

यह भी देंखे – ips full form in hindi |आईपीएस का फुल फॉर्म क्या है ?

ऐसे तो बहुत से लोग रोज गूगल का इस्तेमाल तो करते है।
1998 में गूगल को लांच कर दिया था। बता दे साल 2004 में ब्रिन और पेज ने गूगल को पब्लिक कर दिया। यानी गूगल का कोई एक मालिक नहीं है इसके कई सारे शेयरहोल्डर हो गए हैं।
गूगल शेयर होल्डिंग समझने के लिए यह भी जानना बहुत जरूरी है कि गूगल ने अपनी एक पैरंट कंपनी, Alphabet Inc. साल 2015 में अपने सारे प्रॉजेक्ट्स उसके अंदर डाल दिए। Alphabet के स्ट्रक्चर के हिसाब से ही गूगल की ओनरशिप और उससे जुड़े फैसले किए जाते google  में अब शेयर के दो क्लास हैं- A और C। शेयर होल्डर्स को वोटिंग का अधिकार क्लास A के है ।जबकि क्लास C के शेयरहोल्डर्स को नहीं।B क्लास में भी कुछ लोगों को रखा गया है। 10-10वोट इन लोगों को हैं और ये मार्केट में ट्रेड नहीं हो सकते।
जल्दी की बात करें,गूगल के सबसे अधिक शेयर लैरी पेज व सर्गे ब्रिन के पास है सबसे ज्यादा शेयर होने के कारण गूगल के मालिक लेरी पेज ( Larry Page) और सर्गेई ब्रिन (Sergey Brin )हैं। दुनिया के सबसे आमिर लोगो में इन दोनों का नाम शामिल है।
सूत्रों के अनुसार,2012 में लैरी पेज की कुल सम्पति 105बिलियन डॉलर और सर्गे ब्रिन की सम्पति 254 बिलियन डॉलर हैं ।गूगल कंपनी बहुत तेजी से प्रगति कर रही है जिससे बोला जा सकता है गूगल आने वाले समय में विश्व की सबसे बड़ी कंपनी बन सकती है।

google किस देश की कंपनी हैं?

गूगल एक American Multinational Technology Company है। जो ज्यादा इंटरनेट से जुड़ी सर्विसेज और प्रोडक्ट्स बनाती है।ऑनलाइन विज्ञापन टेक्नोलॉजी, क्लाउड कंप्यूटिंग, हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर और Search Engine जिसमे ये सबसे फेमस है। गूगल का कार्यालय भारत में बंगलुरु, हैदराबाद, मुंबई और गुड़गांव में है। बता दे वर्तमान में गूगल में 1 लाख से भी अधिक एम्प्लाइज काम कर रहे हैं।

google के CEO कौन हैं?

इस समय Google के CEO सुन्दर पिचाई है। 2 अक्टूबर 2015 से अभी तक गूगल के CEO रह चुके हैं ।सूंदर पिचाई ने गूगल को साल 2004 में Head Of Product Development के पद पर हैं। पिचाई ने गूगल के कई महत्वपूर्ण पदों पर काम किया। इसके बाद सूंदर पिचाई को साल 2019 में गूगल की पैरेंट कंपनी Alphabet का भी CEO बनाया गया । भारतीय मूल के अमेरिकन इंडियन बिज़नेस एक्सक्यूटिव सुन्दर पिचाई है। सुन्दर पिचाई का जन्म 10 जून 1972 में तमिलनाडु में मीडिल परिवार में हुआ था। इंजीनियरिंग की पढाई IIT खड़कपुर से उन्होंने पूरी की और उसके पश्चात पिचाई को अमेरिका के स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में पढ़ने के लिए Schlorship मिली, जहां इन्होंने मास्टर ऑफ़ साइंस (MS) की पढाई की ।

 

Google के सबसे ज्यादा शेयर :-

गूगल ने अपनी एक पैरंट कंपनी, Alphabet Inc.साल 2015 में बनाई और अपने सारे प्रॉजेक्ट्स उसके अंदर डाल दिये। लैरी पेज के पास इस वक्त सबसे ज्यादा शेयर हैं। उनके पास 19.9 मिलियन क्लास A शेयर्स हैं।
C क्लास के शेयर 20मिलियन हैं।वह Alphabet के CEO हैं।
गूगल कई सारे शेयरहोल्डर हो गए हैं, इसका कोई एक मालिक नही हैं।10 साल तक गूगल के CEO रहे एरिक श्मिट 2011 में Alphabet के एग्जिक्यूटिव चेयरमैन बने। 2017 में उन्होंने पद भी छोड़ दिया। एरिक श्मिट के पास डायरेक्टली 38,166 क्लास A शेयर, 1,287,765 क्लास C कैपिटल शेयर, 10,983 क्लास और C गूगल शेयर और 10,983 क्लास A गूगल शेयर हैं।

TFOI Web Team