Motorola Sale: वेलेंटाइन डे के मौके पर मोटोरोला Edge 40 Neo पर भारी छूट

Updated: 13/02/2024 at 12:23 PM
Motorola Sale

Motorola Sale: फ्लिपकार्ट मोबाइल बोनान्जा सेल में ग्राहक Vivo, realmi, Motorola, के दिग्गज मोबाइल को काफी कम दामों पर खरीदा जा सकता है. सेल का आखिरी दिन 15 फरवरी का है, Flipkart से फोन की बड़ी बचत पर खरीदारी की जा सकती है. बेस्ट ऑफर के तहत मोटोरोला Edge 40 Neo को अच्छी डील पर आप घर ला सकते है. सेल के मुताबिक इस फोन को 21,999 रुपये के शुरुआती कीमत पर घर ला सकते है.

लोन पर फोन को सिर्फ 3,667 रुपये प्रति महीने पर खरीदा जा सकता है. ये फोन 144Hz 10 बिट कर्व्ड स्क्रीन के साथ आता है. फोन को एक्सचेंज ऑफर के तहत 18,500 रुपये के Discount पर भी खरीदा जा सकता है.

32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा

सेल्फी और वीडियो-कॉलिंग के लिए फोन में 32 megapixel का सेल्फी कैमरा दिया गया है. पावर के लिए फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, और ये 68W टर्बोपावर फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. कंपनी का दावा है कि ये 15 मिनट में 50% तक चार्ज हो सकती है. मोटोरोला का दावा है कि एज 40 नियो IP68 रेटिंग वाला दुनिया का सबसे हल्का फोन है. फोन की मोटाई 7.89mm है और इसका वजन लगभग 172 ग्राम है.

Motorola Edge 40 Neo के फीचर्स:

Motorola Edge 40 Neo में एंड्रॉइड 13 दिया गया है. इस फोन में 144 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट दिया है. इसमें 6.55 इंच का फुल HD+ पोलेड कर्व्ड display दिया गया है जिसका pixel रेजोल्यूशन 1080×2400 का है. यह फोन ऑक्टा-कोर 6nm मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7030 प्रोसेसर से लैस है. इसमें 12 GB रैम और 256 GB स्टोरेज दी गई है.

Box Office Collection: शाहिद-कृति की फिल्म ने पकड़ी रफ्तार, रजनीकान्त की फिल्म ‘लाल सलाम’ को चमत्कार की जरूरत

Motorola Edge 40 Neo: में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका पहला सेंसर ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) सपोर्ट और f/1.8 अपर्चर के साथ 50 megapixel का है और फ्रंट कैमरा 32 megapixel का. इसका दूसरा सेंसर अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस के साथ 13 megapixel का है. इसमें IP68 रेटिंग दी गई है.

कनेक्टिविटी के मामले में WIFI, ब्लूटूथ 5.3, FM रेडियो, GPS, A-GPS, ग्लोनास, गैलीलियो, एक 3.5 मिमी हेडफोन जैक और एक USB टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं. फोन में 68W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है. फोन को एक बार फुल चार्ज करने पर 36 घंटे तक का प्लेबैक टाइम मिलता है.

Motorola Sale फीचर्स:

डिस्प्ले                  —-  6.55 inch 

प्रोसेसर              ——     मीडियाटेक डिमेंसिटी 7030

फ्रंट कैमरा         ——       32-megapixel 

रियर कैमरा     ——–        50-megapixel+  13-megapixel 

रैम         ————-               12 GB 

स्टोरेज          ———-      256 GB 

बैटरी क्षमता   ——–        5000 mah 

ओएस     ———–            एंड्रॉ़यड 13

रिज़ॉल्यूशन    ——–            2400×1080 Pixel 

Motorola Edge 40 Neo price : मोटरोला किस फोन के बारे में बात करें तो अलग-अलग ई-कॉमर्स वेबसाइट किसके अलग-अलग प्राइस है आप क्रेडिट कार्ड और अपने क्रेडिट कार्ड प्वाइंट्स के साथ इसको काफी डिस्काउंट पर भी ले सकते हैं. Flipkart पर 8 GB की कीमत 21499, और 12GB की कीमत 23499 रुपए है.वही Amazon पर 26499, Reliance Digital पर 24999 और jio mart पर 24999 रुपए इसकी कीमत है.

First Published on: 13/02/2024 at 12:23 PM
विषय
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए, हमें फेसबुक पर लाइक करें या हमें ट्विटर पर फॉलो करें। TheFaceofIndia.com में जानकारी सम्बंधित सुचना और पढ़े |
कमेंट करे
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
Welcome to The Face of India