Aditya L-1: Isro द्वारा मिला नया अपडेट, भारत को मिलेगी सफलता?

Updated: 05/01/2024 at 2:12 PM
Aditya L-1

Anjali Singh, The Face of India

Aditya L-1: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान (ISRO) ने पहले सूर्य मिशन को लेकर एक नया अपडेट जारी किया जिसमें उन्होंने बताया कि Aditya L-1 , 6 जनवरी शाम 4 बजे सूर्य के पहले सतह पर पहुंच जाएगा! भारत द्वारा सूर्य पर भेंजे जाने वाला यह पहला सूर्यान है| Isro प्रमुख एस. के. सोमनाथ ने बताया कि 6 जनवरी को भारतीय सूर्यायन Aditya L-1 सूर्य के लैंगरेज प्वाइंट(L1) पर पहुंचेगा वहा पहुंच कर वह सूर्य का अध्ययन करेगा| इसरो द्वारा लॉन्च यह मिशन 2 सितंबर 2023 में श्रीहरिकोटा आंध्रप्रदेश से लॉन्च किया गया था|इस मिशन के तहत भारतीय सूर्यान सूर्य के वायुमंडल, आसपास हवा की उत्पति, गतिशीलता,तापमान, अंतरिक्ष में उपस्थित गतिविधि का अध्ययन करेगा।
आपको बता दें कि भारत सरकार द्वारा इस मिशन को 2019 मे मंजूरी दी गई थी जिसकी लागत करीब 4.6 करोड़ डॉलर के करीब बताई गई थी पर सरकार द्वारा अभी तक इसके खर्च का कोई खुलासा नहीं किया गया है|

ये भी पढ़े- राम और भरत के प्रेम कथा राजन जी महाराज

First Published on: 05/01/2024 at 2:11 PM
विषय
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए, हमें फेसबुक पर लाइक करें या हमें ट्विटर पर फॉलो करें। TheFaceofIndia.com में राष्ट्रीय सम्बंधित सुचना और पढ़े |
कमेंट करे
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
Welcome to The Face of India