राष्ट्रीय

राहुल गांधी की न्याय यात्रा में फिर भिड़े कांग्रेसी, पुलिस के साथ की मारपीट

Anjali Singh| THE FACE OF INDIA

राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा मंगलवार को गुवाहाटी पहुंची, जिसे असम पुलिस ने गुवाहाटी में रोक दिया. राहुल गांधी अपने कांग्रेस समर्थको के साथ गुवाहाटी शहर में जाना चाहते थे, लेकिन पुलिस प्रशासन ने इसकी इजाजत नहीं दी। पुलिस ने गुवाहाटी जाने वाली सड़क पर बैरिकेडिंग कर दी. जिसके बाद कांग्रेस के समर्थक पुलिस से भिड़ गए.
असम पुलिस का कहना है कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा शहर में गई तो ट्रैफिक व्यवस्था बिगड़ जाएगी. पुलिस प्रशासन ने रैली को नेशनल हाईवे पर जाने का निर्देश दिया है. यह शहर के चारों ओर रिंग रोड की तरह काम करता है. असम के मुख्यमंत्री हिमंता और कांग्रेस के बीच पिछले कई दिनों से जुबानी जंग चल रही है. कांग्रेस मुख्यमंत्री हेमंता पर यात्रा को प्रभावित करने का आरोप लगाती आ रही है. वही असम के मुख्यमंत्री हेमंता भी कांग्रेस को खुली चुनौती दे चुके हैं.

आखिर क्यों है? भगवान राम की मूर्ति का रंग काला, जानिए इसके पीछे की वजह

25 जनवरी तक असम में रहेगी कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा

राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा 18 जनवरी को नगालैंड से असम पहुंची थी. उसके बाद 20 जनवरी को यात्रा अरुणाचल प्रदेश गई, फिर 21 जनवरी को असम लौट आई. इसके बाद भारत जोड़ो न्याय यात्रा 22 जनवरी को मेघालय निकली और मंगलवार को एक बार फिर असम पहुंची. राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा 25 जनवरी तक असम में रहेगी.
10वें दिन की यात्रा की शुरुआत राहुल गांधी ने असम-मेघालय सीमा पर युवाओं से बातचीत करके की. उन्होंने स्टूडेंट्स से कहा कि मैं आपकी यूनिवर्सिटी आकर आपसे बात करना चाहता था और समझना चाहता था कि आप किन मुश्किलों का सामना कर रहे हैं.
लेकिन, हमारे देश के गृह मंत्री ने असम के मुख्यमंत्री को फोन किया उसके बाद असम के मुख्यमंत्री ने आपकी यूनिवर्सिटी के लीडर्स से फोन करके कहा कि राहुल गांधी को स्टूडेंट्स से बात न करने दी जाए. आपका यह जानना बेहद जरूरी है कि, आप जिसे सुनना चाहते हैं, उसे सुनने की आपको इजाजत दी जाए। राहुल गांधी ने आगे कहा कि आपसे कहा जा रहा है कि आपको आंखें बंद करके RSS और इस देश की सरकार की बातें माने. Apse कहा जा रहा है कि आपके पास कल्पनाशक्ति नहीं होनी चाहिए. आपसे कहा जा रहा है आप अपनी भाषा नहीं बोल सकते हैं, आपको अपना इतिहास भूलना होगा. आप सब को गुलाम बनाने की कोशिशें की जा रही हैं।

गृह मंत्री अमित शाह पर लगाया आरोप

असम के गुहावटी मे राहुल गांधी के समर्थकों और पुलिस के बीच जमकर हाथापाई हुई है. यह घटना तब हुई जब राहुल गांधी को पुलिस ने रोक दिया और उन्हें शहर में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी . इसके बाद कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बैरिकेड तोड़ने की कोशिश की. कांग्रेस कार्यकर्ता उस मार्ग में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे थे, जिसकी उन्हें अनुमति नहीं थी. इसके बाद देखते ही देखते कांग्रेस कार्यकर्ताओं की पुलिस के साथ झड़प हो गई और पुलिस ने कुछ समर्थकों पर लाठी चार्ज की. इस दौरान राहुल गांधी बस के ऊपर खड़े रहे. इससे पहले राहुल गांधी ने मंगलवार को कहा था कि उन्हें केंद्रीय गृह मंत्री के ‘निर्देश’ पर ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के दौरान मेघालय में एक विश्वविद्यालय के छात्रों के साथ बातचीत करने से ‘रोका’ गया है. राहुल गांधी ने दावा किया कि गृह मंत्री अमित शाह ने असम के मुख्यमंत्री कार्यालय के जरिए विश्वविद्यालय के प्राधिकारियों को यह निर्देश दिया था.

TFOI Web Team