मुख्यमंत्री अमित सोरेन के घर पहुंची ED, हो सकती हैं गिरफ्तारी

Updated: 29/01/2024 at 3:53 PM
ED reaches Chief Minister Amit Soren's house, may arrest him
Anjali Singh| THE FACE OF INDIA

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की जमीन घोटाले मामले में मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं. सोमवार 29 जनवरी को ED की टीम दिल्ली में हेमंत सोरेन के आवास पर पहुंची. दक्षिण दिल्ली के शांति निकेतन स्थित हेमंत के आवास पर ED के पहुंचने से हलचल तेज हो गई है.
CM हेमंत सोरेन आवास में ही मौजूद हैं. दिल्ली पुलिस और अर्धसैनिक बलों की तैनाती को देखते हुए ऐसी आशंका जताई जा रही है कि हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी भी हो सकती है. अचानक से ED की टीम ने आवास पर छापेमारी की है. 20 जनवरी को सोरेन से ED ने उनके आवास पर करीब सात घंटे पूछताछ की थी.

CAA Breaking News: बंगाल में केंद्रीय मंत्री का बड़ा बयान.. 7 दिनों के अंदर देश में लागू होगा CAA

ED ने पहले ही भेजा था समन

ED ने 22 जनवरी को ही समन भेजकर 27 से 31 जनवरी के बीच पूछताछ का वक्त CM हेमंत सोरेन से मांगा था. झारखंड के सीएम ने एक पत्र ED को भेजा था और बाद में पूछताछ का वक्त बताने को कहा था. इसके बाद ED ने फिर 25 जनवरी को मेल के जरिए सीएम हेमंत सोरेन को 29 या 31 जनवरी को पूछताछ करने के लिए वक्त देने की बात कही थी. उसके बाद एजेंसी ने कहा है कि अगर CM वक्त नहीं देते हैं, तो ED के जांच पदाधिकारी उनके पास आकर पूछताछ करेंगे.
इस बीच मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शनिवार की रात 9 बजे दिल्ली रवाना हो गए थे.दिल्ली में उन्होंने कानूनी तौर पर रायशुमारी की. ऐसी अटकलें आ रही थीं कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 29 जनवरी की बजाय 31 जनवरी का वक्त ED को दे सकते हैं. झामुमो सूत्रों के मुताबिक, ED को पूछताछ के लिए सीएम हाउस या एजेंसी के कार्यालय में से किसी भी एक जगह पूछताछ करने की सूचना भेजी जाएगी.

अब तक हो चुकी है 14 लोगो की गिरफ्तारी

केंद्रीय एजेंसी ने 20 जनवरी को धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का बयान उनके आधिकारिक आवास पर दर्ज किया था. जानकारी के अनुसार समन इसलिए जारी किया गया क्योंकि उस दिन की पूछताछ पूरी तरह से नहीं हुई थी. जांच एजेंसी के अनुसार, झारखंड में माफिया द्वारा जमीन के स्वामित्व में अवैध रूप से परिवर्तन के एक बड़े गिरोह से संबंधित है. ED इस मामले में अब तक 14 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी हैं. जिसमे 2011 बैच के आईएएस अधिकारी छवि रंजन भी शामिल हैं. वह झारखंड राज्य के समाज कल्याण विभाग के निदेशक और रांची के उपायुक्त के रूप में कार्यरत थीं.
First Published on: 29/01/2024 at 3:47 PM
विषय
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए, हमें फेसबुक पर लाइक करें या हमें ट्विटर पर फॉलो करें। TheFaceofIndia.com में राष्ट्रीय सम्बंधित सुचना और पढ़े |
कमेंट करे
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
Welcome to The Face of India