राष्ट्रीय

ED Summons CM Kejrival: ED के सामने पेश होने से पहले केजरीवाल की हाई कोर्ट के सामने नई दलील

ED Summons CM Kejrival: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को कई बार ED द्वारा समन भेजे जाने पर भी वो ED के सामने पेश नही हो रहे हैं. जिस पर ED ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. इस पर अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली हाई कोर्ट में एक याचिका दायर की है. केजरीवाल ने अपनी याचिका में हाई कोर्ट से मांग की है कि ईडी को ‘कोई दंडात्मक कार्रवाई नहीं’ करने का हाई कोर्ट निर्देश दे. सीएम अरविन्द केजरीवाल ने हाई कोर्ट से कहा कि ED को अदालत के समक्ष यह आश्वासन देना चाहिए कि मैं अगर समन का पालन करता हूं, तो मेरे खिलाफ कोई भी दंडात्मक कार्रवाई नहीं की जाएगी. 

केजरीवाल को 9 बार भेजा जा चुका है समन

सीएम अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 9वीं बार समन भेजा है. केजरीवाल को 21 मार्च यानी आज बुलाया था. पूछताछ से पहले ही केजरीवाल ने दिल्ली हाई कोर्ट का रुख किया और ED द्वारा कोई दंडात्मक कार्रवाई नहीं करने की मांग की. अपको बता दें कि दिल्ली हाई कोर्ट आज इस मामले में सुनवाई करेगा. दिल्ली एक्साइज पॉलिसी मामले में बुधवार को हुई सुनवाई के दौरान हाई कोर्ट ने 22 अप्रैल की तारीख दी है. इससे पहले भेजे गए समन पर पेश नहीं होने के मामले में केजरीवाल को शनिवार दिल्ली की एक अदालत से जमानत मिली है.

विद्यार्थी परिषद ने डायट बासी में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया दिया धरना

दिल्ली एक्साइज पॉलिसी के मामले में गिरफ्तारी की आशंका को देखते हुए केजरीवाल ने दिल्ली हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. उन्होंने कहा कि वो ED के सामने पेश होने के लिए तैयार हैं, अगर ED उन्हें यह आश्वासन दे कि उन्हे गिरफ्तार नहीं किया जाएगा.

ED के सामने अदालत ने रखे केजरीवाल के सवाल

ED की तरफ से पेश हुए ASG से अदालत ने कहा कि आप निर्देश लें कि क्या आपके पास पर्याप्त सबूत है जिसके आधार पर आप उन्हें गिरफ्तार कर सकते हैं. अदालत ने आगे कहा की आप यह भी बताएं केजरीवाल को आप मुख्यमंत्री के तौर पर बुला रहे हैं या व्यक्तिगत तौर पर बुला रहे हैं. ED को अदालत ने बताने को कहा कि क्या उन्हें पूछताछ के लिए बुलाने के संबंध में कोई सबूत है. फिलहाल मामले में अभी दोबारा सुनवाई होनी बाकी है.

 

Anjali Singh

Share
Published by
Anjali Singh