राष्ट्रीय

Haldwani News: आखिर कब बुझेगी हल्द्वानी की आग, नहीं रुक रहा मौत का सिलसिला

Haldwani News: हल्द्वानी उत्तराखंड में 8 फ़रवरी को अवैध मदरसे और मस्जिद के ढांचे पर बुलडोजर ऐक्शन के बाद हुई भारी हिंसा में कम से कम 5 लोगों की मौत हुई है और 300 से अधिक लोग घायल हो गए. छठे शख्स के मौत की सूचना भी आई है, लेकिन अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है. मरने वालों में एक बाप-बेटे भी शामिल है. बेटे की उम्र महज 16 साल बताई जा रही है सभी मृतकों का पोस्टमॉर्टम किया गया है.

उत्तराखंड के हल्द्वानी में अभी तक कर्फ्यू लगा हुआ है. अतिक्रमण में 100 से ज्यादा पुलिस वाले घायल हो गए हैं. किसी का सिर फूटा तो किसी के पैर में चोट आई है. हल्द्वानी में पुलिसकर्मियों और नगर निगम के कर्मचारियों को दंगाइयों ने घेर लिया और फिर उनपर पत्थर बरसाए थे.

Pakistan Election: इमरान खान या नवाज शरीफ… पकिस्तान में किसकी बन रही सरकार?

Haldwani News : हलद्वानी हिंसा का मामला

Haldwani News: उत्तराखंड में हल्द्वानी के वनभूलपुरा में माली के बगीचे में गुरुवार 8 फरवरी को अवैध रूप से कब्जा कर बनाए गए मदरसे और धार्मिक स्थल तोड़ने के दौरान भारी बवाल मच गया. नगर निगम और पुलिस-प्रशासन की कार्रवाई से गुस्साई भीड़ ने जमकर पथराव और आगजनी किए और वनभूलपुरा थाना को आग के हवाले कर दिया. हिंसा के दौरान हुई फायरिंग में वनभूलपुरा क्षेत्र के 6 लोगों की मौत हो गई. नैनीताल की DM वंदना सिंह ने हल्द्वानी में तत्काल कर्फ्यू लगाया और विकासखंड के सभी स्कूलों, कॉलेजों, और विश्वविद्यालयों को बंद रखने के आदेश दे दिए. रात 9 बजे के बाद शहर की इंटरनेट सेवा भी बंद कर दी गई.

नैनीताल की DM वंदना सिंह ने कहा कि हिंसा प्लानिंग करके की गई है. छतों के ऊपर पत्थर इकट्ठा किए गए थे. दंगाइयों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी. 

CM धामी ने की बैठक, जिलाधिकारी ने दंगाइयों को गोली मारने के दिए आदेश

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने हल्द्वानी में हुए हिंसे में पुलिस को एनकाउंटर करने के आदेश दिए हैं. Haldwani News के अनुसार वनभूलपुरा में अवैध निर्माण को हटाए जाने के दौरान पुलिस और अफसरों पर हुए हमले की घटना को गंभीरता से लिया है. उन्होंने अशांति फैलाने वालों के खिलाफ प्रशासन को सख्ती बरतने के निर्देश दिए हैं. वनभूलपुरा क्षेत्र मे कर्फ्यू लगाते हुए नैनीताल के जिलाधिकारी ने दंगाइयों को गोली मारने के आदेश दिए हैं. पुष्कर धामी ने देर शाम मुख्य्मंत्री आवास में इस घटना को लेकर उच्च स्तरीय बैठक बुलाई और अफसरों से पूरे मामले की जानकारी ली. उन्होंने इससे संबंधित अधिकारियों को क्षेत्र अगला लेख शान्ति एवं कानून व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के सख्त निर्देश दिए हैं. जिलाधिकारी ने दूरभाष पर CM धामी को अवगत कराया कि अशान्ति वाले क्षेत्र बनभूलपुरा में कर्फ्यू लगाया गया है और स्थिति को सामान्य रखने के लिये दंगा देखते ही दंगाईयों को गोली मारने के आदेश दिये गये है. 

Anjali Singh

Share
Published by
Anjali Singh