Pakistan Election: इमरान खान या नवाज शरीफ… पकिस्तान में किसकी बन रही सरकार?

Updated: 10/02/2024 at 2:50 PM
Pakistan Election

Pakistan Election2024: पाकिस्तान में हुए आम चुनाव के बाद अभी वोटों की गिनती जारी है. संभावना है कि पाकिस्तान में किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं मिलने वाला. ऐसे में मुख्यधारा की राजनीतिक पार्टियों के पास कुछ ही विकल्प बचे हैं. अब तक के नतीजों में जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) और नवाज शरीफ की पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PMLN) समर्थित निर्दलीय उम्मीदवारों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा दिखाई दे रही है. बिलावल भुट्टो जरदारी की पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) तीसरे स्थान पर है.

Pakistan Election में इमरान खान ने बहुमत होने का दावा किया

भ्रष्टाचार के मामले में पाकिस्तान जेल में बंद PTI के संस्थापक इमरान खान ने पाकिस्तान के आम चुनाव में दो-तिहाई बहुमत होने का दावा करते हुए AI के माध्‍यम से भाषण दिया. एक्स पर, इमरान खान ने कहा: “प्रिय पाकिस्तानियों. आपने वोट डालकर आजादी की नींव रखी है. मैं आप सभी को 2024 के चुनाव जीतने के लिए बधाई देता हूं. लंदन की योजना को विफल कर दिया गया है. धांधली शुरू होने से पहले हम 150 सीटों पर जीत रहे थे. फॉर्म-45 के आंकड़ों के मुताबिक, इस वक्त हम 170 सीटों पर जीत रहे हैं।”उन्होने आगे कहा “कोई भी नवाज शरीफ पर विश्वास नहीं करेगा, जिन्होंने 30 सीटों पर पिछड़ने के बावजूद विजयी भाषण दिया. अंतरराष्ट्रीय मीडिया ने भी इसके बारे में बड़े पैमाने पर रिपोर्ट की है.”

छत्रपति शिवाजी महाराज से जुड़ी 10 ऐसी बातें जो शायद ही आप जानते हो ?

नवाज शरीफ ने सरकार बनाने का किया दावा 

नवाज शरीफ की पार्टी पीएमएल-एन पाकिस्तान जनरल इलेक्शन में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है, ऐसे में नवाज शरीफ ने गठबंधन सरकार बनाने का दावा किया है. इसके लिए उन्होंने अन्य दलों के साथ बात चीत भी तेज कर दी है. पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के केंद्रीय सचिवालय में पार्टी समर्थकों को संबोधित करते हुए नवाज शरीफ ने कहा उनकी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) द्वारा समर्थित स्वतंत्र उम्मीदवारों की जीत सहित सभी पार्टियों के जनादेश का सम्मान करती है. गठबंधन नहीं करने के अपने रुख में बदलाव करते हुए नवाज शरीफ ने शुक्रवार 9 फरवरी को कहा कि पाकिस्तान को मुश्किलों से बाहर निकालने के लिए सभी राजनीतिक दलों को एक साथ बैठने और सरकार बनाने की जरूरत है.

Pakistan Election कौन बन सकता है पाकिस्तान का पीएम

पाकिस्तान में तीन बार प्रधानमंत्री रह चुके नवाज शरीफ एक बार फिर से प्रधानमंत्री बनने की रेस में सबसे आगे हैं. नवाज शरीफ की पार्टी (PML-N)सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है और दूसरी तरफ उन्हें पाकिस्तानी सेना का पूरा समर्थन हासिल है. पाकिस्तानी की सेना भी नवाज शरीफ को ही पाकिस्तान का प्रधानमंत्री बनाना चाहती है. यही वजह है कि इमरान खान को जेल में बंद रखा गया है. क्योंकि बिलावल भुट्टो की पार्टी (PPP ) की सीटें नवाज से काफी कम हैं, ऐसे में उनका PM बनना संभव नहीं दिख रहा है. पाकिस्तान में इमरान खान की पार्टी (PTI) को अयोग्य करार दे रखा है और उनके सिंबल को छीन लिया गया है. ऐसे में इमरान खान का प्रधानमंत्री बनना संभव नहीं दिख रहा.

 

First Published on: 10/02/2024 at 2:50 PM
विषय
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए, हमें फेसबुक पर लाइक करें या हमें ट्विटर पर फॉलो करें। TheFaceofIndia.com में राष्ट्रीय सम्बंधित सुचना और पढ़े |
कमेंट करे
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
Welcome to The Face of India