राष्ट्रीय

चौथी बार ED के समन पर भी पेश नही होंगे केजरीवाल

Anjali Singh| THE FACE OF INDIA

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज फिर ED के दफ्तर नहीं जाएंगे। ED ने शराब नीति घोटाले मामले में पूछताछ के लिए केजरीवाल को चौथी बार समन भेजा है। बताया जा रहा है कि वे आज गोवा जा रहे हैं। वहीं, आम आदमी पार्टी ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि BJP अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करवाना चाहती है, ताकि वे लोकसभा चुनाव में प्रचार न कर सके। इससे पहले ED ने उन्हें 3 जनवरी 2023 और पिछले साल 2 नवंबर और 21 दिसंबर को पूछताछ के लिए बुलाया था केजरीवाल तीनों बार ED के सामने पेश नहीं हुए थे। केजरीवाल की ओर से 3 जनवरी को जांच एजेंसी से कहा गया था कि वे राज्यसभा चुनाव और 26 जनवरी की तैयारियों में व्यस्त हैं। ED ko जो भी पूछना हो उनसे लिखित में पूछे।

Top 10 सर्वश्रेष्ठ जिम उपकरण ब्रांड |

कोर्ट जा सकते हैं केजरीवाल ED को है गिरफ्तारी का अधिकार-

कानून के अनुसार, मुख्यमंत्री केजरीवाल के बार-बार पेश नहीं होने पर ED उनके खिलाफ जमानती वारंट जारी कर सकती है। अगर केजरीवाल उसके बाद भी पेश नहीं हुए तो धारा 45 के तहत गैर जमानती वारंट जारी कर सकती है।

PMLA की जानकारी के अनुसार पेश नहीं हो पाने की ठोस वजह बताने पर ED समय दे सकती है, और फिर दोबारा नोटिस जारी करती है। PMLA एक्ट की नोटिस मे बार-बार अवहेलना पर गिरफ्तारी हो सकती है।
उसके बाद भी केजरीवाल आगे पेश नहीं होते हैं तो ED अधिकारी आवास पर जाकर पूछताछ कर सकते हैं. सवालों के संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर या सबूत होने पर उन्हें गिरफ्तार कर सकते हैं।

दिल्ली के CM केजरीवाल ने ED के समन पर सवाल उठाए

मुख्यमंत्री केजरीवाल की ओर से पिछले दिनों ED को एक पत्र लिखा था। ED को लिखे पत्र में केजरीवाल ने एजेंसी से प्रश्नावली मांगी है और उन्हें भेजे गए समन पर भी सवाल उठाया है। केजरीवाल ने पत्र में इस बात का जिक्र किया कि 19 जनवरी को राज्यसभा चुनाव होने हैं और उन्हें 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में दिल्ली के सीएम के तौर पर भाग लेना है। आम आदमी पार्टी ने कहा कि केजरीवाल को गिरफ्तार करने की मंशा से ED के office बुलाया जा रहा है।

आम आदमी पार्टी ने कहा कि केजरीवाल को गिरफ्तार करने की कोशिश क्यों की जा रही है। कोई भी भ्रष्ट नेता अगर भाजपा से जुड़ जाता हैं तो उनके खिलाफ मामले बंद कर दिए जाते हैं। हमने कोई भी भ्रष्टाचार नहीं किया, हमारा कोई नेता भाजपा में शामिल नहीं होगा।

Anjali Singh