राष्ट्रीय

Lok Sabaha Election 2024: अमरावती में भी खिलेगा कमल, 400 के सपने को करेगें साकार – नवनीत राणा

Lok Sabaha Election 2024: लोकसभा चुनाव के तहत सभी पार्टियां अपने उम्मीदवारों को चुनाव मैदान में उतारने की तैयारी में जुटी हुई हैं. इसी बीच 27 मार्च को भाजपा ने अमरावती सीट से लोकसभा सांसद नवनीत राणा को टिकट देकर उम्मीदवार बनाया. इसके कुछ घंटों बाद ही निर्दलीय सांसद नवनीत राणा ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की. 

भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के बाद निर्दलीय सांसद नवनीत राणा ने कहा मुझे ऐसा लगता है कि मैंने पिछले 5 वर्षों से ऐसे NDA के घटक दल के रूप में, नरेंद्र मोदी, देवेंद्र फडणवीस, अमित शाह, नड्डा साहेब इन सभी को अपना नेता बोला है. उनके विचारों पर मैं पिछले 12-13 वर्षों से काम कर रही हूं.

शीर्ष नेतृत्व का उम्मीदवारी के लिए धन्यवाद- नवनीत राणा

निर्दलीय सांसद नवनीत राणा ने कहा कि पार्टी के बड़े नेताओं ने फैसला करके मेरी उम्मीदवारी अमरावती सीट से घोषित की जिसका मैंने दिल से उन्हे धन्यवाद किया. मैं बहुत दिनों से देख रही हूं अमरावतीकरों की आंखों में इच्छा है कि जब से लोकसभा चुनाव शुरू हुआ है तब से आज तक अमरावती जिले में कभी भी कमल बेलेट पर नहीं आया है, उनकी हमेशा से इच्छा थी कि देश के साथ देश की एक उम्मीद चलती है, तो अमरावती भी वही कमल का सिंबल आए. मुझे लगता है कि मैंने कल अमरावतीकरों की तरफ से मोदी जी का बहुत-बहुत धन्यवाद किया. पहले कल सीट डिक्लेअर हुई तब फिर मेने पार्टी ज्वाइन की.

अमरावती में भी खिलेगा कमल- नवनीत राणा

नवनीत राणा ने आगे कहा कि मैं आज देवेंद्र फडणवीस जी को मिलने आई हूं फिर यहां से मैं दिल्ली जाऊंगी. लोगों से मैंने विनती की है कि प्रधानमंत्री मोदी का जो सपना है, अबकी बार 400 पार उसके लिए 400 में से एक अमरावती भी हो और जितने भी NDA के घटक दल हैं वह पीएम मोदी के सपनों के लिए और अमरावती के विकास के लिए एकजुट होकर एक मंच पर आकर एक साथ काम करें.
Nitin Gadkari on Toll Tax: केंद्रिय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का बडा बयान ‘खत्म करने वाले हैं टोल टैक्स’

Anjali Singh