Parliament Attack 2023: देश की ऐसी जगह जहां पर किसी आम इंसान का जाना नामुमकिन हो वहां पर चार लोगों ने संसद आकर बरसी वाले दिन ही सुरक्षा की व्यवस्था को अस्त-व्यस्त कर दिया और सदन के बीच में ही जा पहुंचे और स्मोक क्रैकर तक वहां छोड़ दिए। घटना के पीछे किसका हाथ था और इस साजिश में वह क्या चाहता था सभी के खुलासा धीरे-धीरे हो रहे हैं सबकी सुरक्षा में इतनी बड़ी भूल होने के कारण इस पर बहुत बड़ा एक्शन लिया गया जिसमें लोकसभा सचिवालय से आठ कर्मचारियों को तुरंत सस्पेंड कर दिया गया।
सुप्रीम कोर्ट से Afzal Ansari को मिली राहत
जानकारी के अनुसार इस मामले में छह लोग शामिल थे जिनमें पांच लोग संसद तक पहुंचे तो वहीं एक आरोपी इन सभी को अपने घर में रहने की मदद दे रखी थी बुधवार यानी 13 दिसंबर को लोकसभा में विजिटर गैलरी से सागर शर्मा खुद तो वही मनोरंजन ने सदन के अंदर स्मोक क्रैकर जलाया इसके साथ अमोल और नीलम ने संसद के बाहर हंगामा किया इन चारों के साथ ललित झा नाम का एक शख्स भी वहां उपस्थित था जो कि पूरा वीडियो बनाकर चारों के मोबाइल लेकर गायब हो गया इसी बीच लोकसभा सांसदों की एंट्री केवल मकर गेट से होगी सांसदों की अंतिम मकर गेट द्वारा मीडिया कर्मी भी हटाए गए।
संसद में हमला करने वाले आरोपी गुरुग्राम से जुड़े हैं इस पूरी घटना में उपस्थित आरोपी गुरुग्राम सेक्टर 7 एक्सटेंशन के मकान नंबर 67 में रहते थे। गुरुग्राम में रहने वाले विशाल शर्मा के दोस्त पांचो ही आरोपी थे हालांकि दिल्ली क्राइम ब्रांच ने विशाल और उसकी पत्नी राखी को भी अपने हिरासत में लेकर पुस्तक जारी करती है बताते चले कि इन छह आरोपियों में से पांच को पुलिस पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ शुरू कर दी गई है पुलिस यह जानना चाहती है कि इस पूरी घटना का मास्टरमाइंड कौन है क्योंकि यह हमला बड़े ही प्लानिंग से की गई थी।