Updated: 10/01/2024 at 6:48 PM
Anjali Singh| THE FACE OF INDIA
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के ममता बनर्जी पर दिए गए बयान पर हंगामा खड़ा हो गया है। दरअसल, कोलकाता अंतराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में ममता बनर्जी भी गई थी और वहां ममता बनर्जी बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के साथ थिरकती हुई नजर आई और देखते देखते ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया इसी पर बयान देते हुए गिरिराज सिंह ने कहा ममता बनर्जी का ठुमका लगाना ठीक नहीं है उन्हें वहां नही जाना चाहिए था।
BJP ने फाइनल किया लोकसभा चुनाव का प्लान पहली लिस्ट में होंगे इतने नाम 2019 से ज्यादा सीटों पर उतारेगी उम्मीदवार
पार्टी ने कहा, “यह साफ है कि भाजपा नेताओं को सत्ता में एक महिला से अपने अधिकार को चुनौती देने के लिए अविश्वसनीय रूप से कठिन लगता है। लैंगिक पूर्वाग्रहों में डूबी उनकी पुरातन मानसिकता साफ तौर से झलकती है।”
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के ममता बनर्जी पर दिए गए बयान पर हंगामा खड़ा हो गया है। दरअसल, कोलकाता अंतराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में ममता बनर्जी भी गई थी और वहां ममता बनर्जी बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के साथ थिरकती हुई नजर आई और देखते देखते ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया इसी पर बयान देते हुए गिरिराज सिंह ने कहा ममता बनर्जी का ठुमका लगाना ठीक नहीं है उन्हें वहां नही जाना चाहिए था।
पहले भी ममता बनर्जी पर दे चुके हैं बड़े बयान
अगर लोकतंत्र को बचाना है तो बंगाल में ममता बनर्जी की सरकार को खत्म करना पड़ेगा. ममता बनर्जी इस्लामिक स्टेट बनने पर तुली हुईं हैं. उक्त बातें बेगूसराय के सांसद सह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहीं हैं. इसके साथ उन्होंने इंडि गठबंधन राहुल गांधी, अखिलेश यादव एवं नीतीश कुमार पर भी जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा है कि इंडि गठबंधन स्वार्थ के आधार पर बना है और यह इनकी हरकतों से साफ दिख रहा है.BJP ने फाइनल किया लोकसभा चुनाव का प्लान पहली लिस्ट में होंगे इतने नाम 2019 से ज्यादा सीटों पर उतारेगी उम्मीदवार
टीएमसी सांसद महुआ मित्रा ने गिरिराज सिंह पर किया पलटवार…
गिरिराज सिंह के बयान पर जवाब देते हुए टीएमसी सांसद महुआ मित्रा ने कहा ” ममता बनर्जी साक्षात मां काली हैं , वह भारत की एक मात्र महिला मुख्यमंत्री है। और बंगाल के लोगो ने एक या दो बार नही तीन बार मुख्यमंत्री के रूप में चुना है। गिरीराज सिंह पर आगे निशाना साधते हुए महुआ मित्रा ने कहा “मिस्टर सिंह, क्या मैं आपको बताउं कि हम बंगाल में ‘मनाओ जश्न’ का प्रोग्राम इसलिए करते हैं क्योंकि हमें आप जैसे लोगों के साथ स्त्री द्वेष नहीं रखना है। वहीं पार्टी ने गुरुवार को संसद भवन में बयान के विरोध में प्रदर्शन करने का ऐलान किया है।पार्टी ने कहा, “यह साफ है कि भाजपा नेताओं को सत्ता में एक महिला से अपने अधिकार को चुनौती देने के लिए अविश्वसनीय रूप से कठिन लगता है। लैंगिक पूर्वाग्रहों में डूबी उनकी पुरातन मानसिकता साफ तौर से झलकती है।”
मामले की गंभीरता को देख गिरिराज सिंह ने खुद का किया बचाव
इस बयान के सामने आने के बाद टीएमसी नेताओं ने कड़ा विरोध जताया। तो गिरिराज सिंह ने एक पोस्ट जारी कर खुद का बचाव किया। सिंह ने कहा, ‘आप मेरा ट्वीट देख सकते हैं, मैंने कहा है कि ममता दीदी, जो राज्य भ्रष्टाचार से पीड़ित है और जहां गरीबों का अधिकार छीना जा रहा है, वहां आप जश्न मना रही है। क्या जश्न कहना ‘ठुमका’ है? TMC के लोग इस मुद्दे को उठाकर लोगों में भ्रम पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं। यह कहना मेरा अधिकार है कि वहां गरीबी है, बेरोजगारी है, भ्रष्टाचार है और मुख्यमंत्री फिल्म फेस्टिवल में थी।’First Published on: 10/01/2024 at 6:48 PM
विषय
कमेंट करे
Subscribe
Login
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments