पश्चिमी बंगाल: संदेशखाली में फिर भड़की हिंसा शाहजहां शेख के भाई के इलाके में लगाई आग.

Updated: 28/02/2024 at 3:51 PM
west bengal

पश्चिमी बंगाल: पश्चिम बंगाल के उत्तरी 24 परगना जिले के संदेशखाली के कुछ हिस्सों में शुक्रवार सुबह एक बार फिर विरोध प्रदर्शन हुआ. संदेशखाली की महिलाओं ने बड़ी संख्या में TMC के नेता शाहजहां शेख और उनके सहयोगियों पर जमीन हड़पने और यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था, जिसको लेकर काफी समय से संदेशखाली के लोग प्रदर्शन कर रहे हैं.

संदेशखाली के कुछ हिस्सों में 23 फ़रवरी शुक्रवार सुबह एक बार फिर हिंसा भड़क उठी. गुस्साए हुए स्थानीय लोगों ने इलाके में महिलाओं के साथ हुए यौन शोषण और जबरन जमीन हड़पने के आरोपी TMC नेताओं की संपत्तियों में आग लगा दी. लाठियों से लैस भीड़ ने जमकर हिंसा और आगजनी की. गुस्साई भीड़ ने शाहजहां शेख के भाई के इलाकों पर आगजनी की संदेशखली के बेलमाजुर इलाके में एक मछली पकड़ने वाली यार्ड के पास छप्पर से बने घरों को जला दिया,ये झोपड़ियां शाहजहां शेख के भाई सिराज से जुड़ी हुई थीं.  

Temple Tax Bill: अब कर्नाटक के मंदिरों पर लगेगा टैक्स, कर्नाटक सरकार ने किया ऐलान.

प्रदर्शनकारियों ने शाहजहां शेख के भाई की संपत्ति को जलाया

टीएमसी नेता शाहजहां शेख पर संदेशखाली की महिलाओ ने गंभीर आरोप लगाए हैं जिसको लेकर हर रोज प्रर्दशन हो रहे हैं. इसी बिच लाठियों से लैस होकर संदेशखाली में प्रदर्शनकारियों ने बेलमाजुर इलाके में मछली पकड़ने के यार्ड के पास वाली छप्पर संरचनाओं को आग लगा दी और TMC नेता शाहजहां शेख और उनके भाई सिराज के खिलाफ अपना गुस्सा दिखाया.

अधिकांश फार्म पर हैं अवैध कब्जा

संदेशखाली मुख्य रूप से मछलीपालन फार्मों के लिए जाना जाता है, जो ज्यादातर टीएमसी नेता शाहजहां और उसके सहयोगियों के स्वामित्व में हैं यहां के स्थानीय लोगों का आरोप है कि अधिकांश फार्म अवैध रूप से स्थापित किए गए हैं. कुछ ग्रामीणों ने यह आरोप भी लगाया कि सिराजुद्दीन के करीबी लोगों ने जगह छोड़ने से पहले संदेशखाली के स्थानीय लोगों को गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी.

कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक राजीव कुमार ने कोलकाता लौटने से फल पहले जिले में सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा ली उसके कुछ ही घंटों बाद संदेशखाली में ताजा तनाव उत्पन्न हो गया. 22 फ़रवरी सुबह कोलकाता रवाना होने से पहले राजीव कुमार ने कहा कि उन्होंने लोगों से अपील की है की लोग कानून को अपने हाथ में नहीं ले.

 

First Published on: 28/02/2024 at 3:51 PM
विषय
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए, हमें फेसबुक पर लाइक करें या हमें ट्विटर पर फॉलो करें। TheFaceofIndia.com में राष्ट्रीय सम्बंधित सुचना और पढ़े |
कमेंट करे
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
Welcome to The Face of India