बलिया में भीषण सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत, 8 लोग घायल जिसमें 4 की हालत नाजुक

Updated: 29/10/2023 at 6:40 PM
बलिया
बलिया जनपद के गड़वार थाना क्षेत्र के चिलकहर चट्टी के पुलिया के पास शनिवार की रात करीब डेढ़-दो बजे किसी अज्ञात वाहन ने टेम्पो को टक्कर मार दिया । जिसमें करीब दर्जन भर लोग घायल हो गए। जबकि चार लोगों की मौत हो गई। आसपास के लोगों ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहा जिला अस्पताल में आठ लोगों का उपचार चल रहा है। वही चार लोगों को वाराणसी रेफर कर दिया गया है। सभी मृतक व घायल मऊ जिला के रहने वाले बताए जा रहे हैं.  मिली जानकारी के अनुसार फेफना थाना क्षेत्र के मिड्ढा गांव स्थित सूरज पैलेस में किसी मुस्लिम बिरादरी की शादी में सभी लोग खाना बनाने के लिए जिला मऊ से आए हुए थे। जिसमें कुल 11 बावर्ची थे और 1चालक था। इस प्रकार कुल 12 लोग थे। शनिवार की रात खाना बनाने के बाद सभी लोग टेंपो में सवार होकर अपने घर मऊ जा रहे थे। जैसे ही वे बलिया से 25 किलोमीटर दूर चिलकहर पुलिया के पास पहुँचे, वैसे ही किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया।

जिसमें से चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी। घायलों में मोहम्मद आफताब 38 पुत्र इरशाद अहमद निवासी बारी खमरिया हैदर थाना खीरी बांध मऊ, सेराज 45 वर्ष पुत्र अलाउद्दीन निवासी मऊ, शमीम अहमद 42 वर्ष पुत्र स्वर्गीय अब्दुल अजीज निवासी डोमनपुरा बांध, थाना रोजा फाटल जिला मऊ, इस्माइल उम्र 26 वर्ष पुत्र जलालुद्दीन निवासी जमालपुर थाना बेलवा घाट जिला मऊ, मोहम्मद हासिम उम्र 21 वर्ष पुत्र सफरू रहमान निवासी अमीनपुरा थाना रउजा फाटक जिला मऊ, अमिताभ आलम 34 वर्ष पुत्र असनुला निवासी काशीपुर बड़ी मस्जिद रउजा फाटक जिला मऊ, इस्तकार अहमद उम्र 55 वर्ष पुत्र मुस्तकीम अहमद निवासी नियाज मोहम्मद तोला जिला मऊ, अबुलैस 42 निवासी नियाज तोला थाना सदर जिला मऊ के रहने वाले है।

सड़क हादसे
सड़क हादसे


मृतकों की शिनाख्त फिरोज अहमद उम्र 45 पुत्र इजहार, खुर्शीद अहमद उम्र 58 पुत्र मुख्तार अहमद, मंजर कमाल उम्र 34 पुत्र स्व सब्बीरअहमद, मोहम्मद 65 पुत्र रफिल्लाह निवासी मऊ के रूप में परिजनों व रिश्तेदारों ने जिला अस्पताल पहुँच कर की। इस बाबत पुलिस अधीक्षक एस आनंद ने बताया कि बलिया से खाना बना करके सभी लोग टेंपो से मऊ जा रहे थे। रास्ते मे गड़वार थाना के चिलकहर के पास देर रात्रि किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया। जिसमें चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इसमें से चार लोगों को वाराणसी रेफर किया गया है।

बलिया में भीषण सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत, 8 लोग घायल जिसमें 4 की हालत नाजुक
First Published on: 29/10/2023 at 6:40 PM
विषय
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए, हमें फेसबुक पर लाइक करें या हमें ट्विटर पर फॉलो करें। TheFaceofIndia.com में राज्य सम्बंधित सुचना और पढ़े |
कमेंट करे
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
Welcome to The Face of India