Categories: राज्य

शहजाद्य बनना चाहते हैं नवाब…-‘ भाजपा नेता ने राहुल गांधी की तुलना मीर जाफर से की

नई दिल्ली : कांग्रेस नेता राहुल गांधी की लंदन में भारतीय लोकतंत्र पर की गई टिप्पणी को लेकर बीजेपी नेता लगातार उनकी आलोचना कर रहे हैं. बीजेपी लगातार राहुल से माफी की मांग कर रही है. इसमें आज (मंगलवार) बीजेपी ने राहुल गांधी को आज भारतीय राजनीति का ‘मीर जाफर’ कहा। राहुल गांधी पर विदेशी धरती पर भारत का अपमान करने का आरोप लगाते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने दावा किया कि कांग्रेस नेताओं के लिए देश के खिलाफ बोलना बहुत आसान है. संबित पात्रा ने आज प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि मीर जाफर ने नवाब बनने के लिए जो किया वह राहुल गांधी ने लंदन में किया। एक शहजादा नवाब बनना चाहता है… लेकिन आज के मीर जाफर को माफी मांगनी होगी। वे सोच सकते हैं कि वे बिना क्षमा माँगे चले जाएँगे। लेकिन, उन्हें माफी मांगनी होगी, संबित पात्रा ने कहा।
इस बीच, बजट सत्र का दूसरा चरण 13 मार्च से शुरू हुआ। अडानी मामले में जेपीसी की मांग और राहुल के माफी मांगने को लेकर पहले दिन से ही सत्ता पक्ष और विपक्ष आमने-सामने आ गए हैं. विपक्ष और सत्ता पक्ष के बीच खींचतान के चलते पिछले हफ्ते लोकसभा में कोई कामकाज नहीं हो सका।

TFOI Web Team

Share
Published by
TFOI Web Team