मतदान कर्मियों द्वारा 4109 डॉक मतपत्रों का किया गया उपयोग

Updated: 10/11/2023 at 5:57 PM
Matdankarmi
दमोह :  विधानसभा निर्वाचन-2023 के तहत जिले के सुविधा केन्द्रों पर अभी तक मतदान कर्मियों द्वारा 4109 डॉक मतपत्र डाले गये । विधानसभा क्षेत्र 54-पथरिया में 669, विधानसभा क्षेत्र 55- दमोह में 1503, विधानसभा क्षेत्र 56- जबेरा में 934 एवं विधानसभा क्षेत्र 57-हटा (अजा) में 1003 डॉक मतपत्र डाले गये। 09 नवम्बर को विधानसभावार मतदान कर्मियों के लिये 1286 डॉक मतपत्र जारी किये गये और मतदान किया गया। विधानसभा क्षेत्र 54-पथरिया में 249 डॉक मतपत्र, विधानसभा क्षेत्र 55-दमोह में 358 डॉक मतपत्र, विधानसभा क्षेत्र 56- जबेरा में 374 डॉक मतपत्र एवं विधानसभा क्षेत्र 57-हटा (अजा) में 305 डॉक मतपत्रों को उपयोग किया गया।  कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मयंक अग्रवाल ने बताया जिले के सभी सुविधा केन्द्रों पर 09 नवम्बर को विधानसभा क्षेत्र 54-पथरिया पॉलीटेक्निक कॉलेज दमोह में 54, मॉडल कॉलेज बरपटी में 167, डाईट हटा में 4 एवं शासकीय कॉलेज हटा में 24, विधानसभा क्षेत्र 55-दमोह पॉलीटेक्निक कॉलेज दमोह में 270, मॉडल कॉलेज बरपटी में 36, डाईट हटा में 6 एवं शासकीय कॉलेज हटा में 46, विधानसभा क्षेत्र 56- जबेरा पॉलीटेक्निक कॉलेज दमोह में 154, मॉडल कॉलेज बरपटी में 186, डाईट हटा में 1, शासकीय कॉलेज हटा में 4 तथा विधानसभा क्षेत्र 57-हटा (अजा) पॉलीटेक्निक कॉलेज दमोह में 92, मॉडल कॉलेज बरपटी में 172, डाईट हटा में 37 एवं शासकीय कॉलेज हटा में 4 डॉक मतपत्र डाले गये।

तेज रफ्तार बोलेरो और बाइक की भिडंत में एक की मौत एक गंभीर रूप से घायल
First Published on: 10/11/2023 at 5:53 PM
विषय
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए, हमें फेसबुक पर लाइक करें या हमें ट्विटर पर फॉलो करें। TheFaceofIndia.com में राज्य सम्बंधित सुचना और पढ़े |
कमेंट करे
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
Welcome to The Face of India