Agricultural awareness program and investment fair will be organized
बरहज, देवरिया। मुख्य विकास अधिकारी प्रत्यूष पाण्डेय ने बताया है कि कृषि उत्पादन में वृद्धि हेतु कृषि प्रसार कृषि निवेश तथा तकनीकी प्रबन्धन योजना के अन्तर्गत संचालित कृषि सूचना तंत्र सुदृढ़ीकरण एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम के क्रियान्वयन हेतु विकास खण्डवार कृषि निवेश मेले का आयोजन किया जाएगा।
रतन सेन डिग्री कालेज में रा से यो द्वारा मनाया गया विश्व एडस जागरूकता दिवस
मुख्य विकास अधिकारी ने बताया है कि 04 दिसंबर को पथरदेवा व तरकुलवा, 05 को देसही देवरिया व रामपुर कारखाना, 06 को देवरिया सदर व बैतालपुर, 07 को गौरी बाजार व रुद्रपुर, 08 को सलेमपुर व भटनी, 11 को बनकटा व भाटपार रानी, 12 को भागलपुर व लार तथा 14 दिसंबर को भलुअनी व बरहज में कृषि निवेश मेले का आयोजन संबंधित विकास खण्ड परिसर में पूर्वाह्न 10 बजे से सायं 05 बजे तक किया जाएगा किया जाएगा। संबंधित विकास खण्ड के विकास खण्ड अधिकारियों को नोडल अधिकारी नामित किया गया है।
सीडीओ ने समस्त खण्ड विकास अधिकारी एवं उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी देवरिया सदर, रुद्रपुर एवं सलेमपुर को निर्देशित किया है कि वे अपने विकासखण्ड में निर्धारित तिथि को किसान मेले का आयोजन प्रत्येक विकासखण्ड के निर्धारित स्थान पर कराने हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार करायें, जिससे अधिक से अधिक कृषकों का कृषि निवेश मेलें में सहभागिता हो सके। मेला स्थल पर विभिन्न विभागों यथा कृषि मेला आयोजन हेतु नामित प्रभारियों द्वारा मेलें का फोटोग्राफी एवं सी०डी० तैयार की जानी है। सी०डी० पर जनपद का नाम, विकासखण्ड का नाम एवं वर्ष अंकित किया जाए तथा मेलें में उपस्थित कृषको का विवरण निर्धारित प्रारूप पर अंकित कराकर कार्यकम समाप्ति उपरान्त सूचना उप कृषि निदेशक, देवरिया को उपलब्ध करायें। मेले का उद्घाटन हेतु क्षेत्रिय जनप्रतिनिधि द्वारा कराया जाए। कृषि से सम्बन्धित सहयोगी विभाग से जनपदीय अधिकारी अनिवार्य रूप से भाग लेगे। कृषि निवेश मेलें में यू०पी० एग्रो, बीज विकास निगम एवं कृषि उपकरण बनाने वाली कम्पनियों अपने स्टाल लगायेगें।मेलें में किसान क्रेडिट कार्ड योजनाओं की जानकारी दी जायेगी। मेलें में जनपद के आत्मा योजना के समूह, एन०जी०ओ० एवं कृषि से सम्बन्धित अन्य कम्पनियों अपने स्टॉल लगायेगें। इस कृषि निवेश मेलें में किसानों के लिखित एवं मौखिक शिकायत प्राप्त की जायेगी एवं उसका सम्बन्धित विभाग द्वारा निस्तारित करेगें। मेले में समस्त विभाग अपने विभाग की प्रगति सुविधाओं के सम्बन्ध में पम्पलेट / साहित्य आदि प्रचार-प्रसार हेतु वितरित करेगें। मेले में कृषि ऋण शिविर का आयोजन जनपद लीड बैंक अधिकारी व डी०डी०एम० नाबार्ड के सहयोग से किया जाये। उन्होंने बताया है कि विकासखण्डों के कृषि निवेश मेलें में कृषको को कृषि तकनीकी जानकारी देने के साथ-साथ कृषि निवेश की उपलब्धता विभागीय योजनाओं की जानकारी तथा उसमें कृषकों के देय अनुदान, कृषि यंत्रों की उपयोगिता, संतुलित उर्वरकों के प्रयोग को प्रोत्साहन, किसान केडिट कार्ड, फसलों पर प्रधानमंत्री कृषि बीमा आदि विषयों पर चर्चा की जायेगी। कृषि निवेश मेलें में कृषकों के समस्याओं का समाधान विषय बस्तु विशेषज्ञ, कृषि ज्ञान केन्द्र, देवरिया, कृषि विज्ञान केन्द्र मल्हना, भाटपाररानी के वैज्ञानिकों द्वारा की जायेगी।