राज्य

सड़क दुर्घटना में अनिल जायसवाल की हुई मौत

बरहज, देवरिया। बरहज निवासी व्यवसायी अनिल कुमार जायसवाल शनिवार को आवंटित पेट्रोल पंप के कार्य के संबंध में कंपनी के अधिकारी से मिलने के लिए लखनऊ जा रहे थे। इसी बीच उनकी सड़क हादसे में मृत्यु हो गई। युवा व्यवसायी के निधन की सूचना मिलते ही स्वजन के ऊपर विपत्तियों का पहाड़ टूट पड़ा युवा व्यवसायी पेट्रोल के कारोबार से जुड़े हुए थे और उनका सिद्धार्थनगर जनपद में एक निजी कंपनी का पेट्रोल पंप आवंटित हुआ था। इसके कार्य के लिए लखनऊ जा रहे थे। उनका यह सपना अधूरा ही रह गया। अनिल जयसवाल की दो बड़ी बेटियां हैं। शादी की भी जिम्मेदारी पूरी करनी थी। अनिल जायसवाल के मौत की खबर सुनते ही लोगों में शोक की लहर दौड़ गई।

अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर प्रशासन अलर्ट पर

Vinay Mishra