देवरिया: ईसाइयों द्वारा झाड़ फूंक के नाम परकिया जा रहा था धर्म स्थानांतरण के ईसाई मिशनरियों द्वारा गरीबों को बीमारी झाड़ फूंक और धन का लोभ लालच देकर धर्मनातरण कराने के मामले में आज फिर बजरंग दल और भाजपा कार्यकर्ताओं ने मिशन स्कूल जलकल रोड पर हंगामा किया। मौके पर हिंदू धर्म के लोगों को ईसाई धर्म के अनुसार पूजा करते पकड़े जाने पर हंगामा हुआ। इसके पूर्व भाजपा नेता आनन्द शाही के नेतृत्व में बरियारपुर थाना क्षेत्र के नौतन में ईसाई धर्मांतरण को लेकर बवाल हुआ था। नौतन मामले में पुलिस ने पहले तो धर्मांतरण से इंकार किया लेकिन साक्ष्य के वीडियो वायरल होने और दबाव के कारण एक महिला कुंती देवी की गिरफ्तारी की गई थी।

सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों की मनमोहक प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया

आज सुबह मिशन स्कूल के आस पास रहने वाले बजरंग दल और भाजपा कार्यकर्ताओं को सूचना मिली कि पूर्व में घटी नौतन के धर्मांतरण जैसी घटना चर्च में हो रही जिसमे भारी संख्या में गरीब हिंदू शामिल हैं, मौके पर पहुंचे भाजपा बजरंग दल के कार्यकर्ताओं और आम नागरिकों ने हंगामा कर दिया। मौके से प्रशिक्षण दे रहे ईसाई धर्मगुरु भाग गए, बाद में पुलिस ने सभा बर्खास्त करा दी।
भाजयुमो के पूर्व प्रदेश मीडिया प्रभारी आनंद शाही ने प्रदेश सरकार को ऐसे क्षेत्रों से संबंधित विवरण भेजकर कठोर कार्यवाही की मांग की है। उन्होंने इस तरह गरीब हिंदुओं को ईसाई बनाने के प्रयास को संगठित राजनैतिक षड्यंत्र बताया है। शाही ने भाजपा के जिला नेतृत्व समेत प्रदेश व केंद्रीय नेतृत्व को इस बाबत पत्र लिखकर निवेदन भेजा है।
आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से शिवम मणि त्रिपाठी,केशव रूंगटा, शिवम उपाध्याय जिला संयोजक,बजरंग दल, रेहान लारी,राहुल वर्मा मोहित वर्मा,विशाल पासवान, नगर संयोजक, सुनील मद्धेशिया, गौरव द्विवेदी, रविशंकर, ज्ञान शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *