राज्य

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 30 दिसम्बर के दौरे के चलते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तैयारियो का लेंगे जायजा

माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज लगभग साढ़े चार घंटा अयोध्या में रहेंगे। सीएम योगी यहां रामलला के भव्य मंदिर निर्माण की प्रगति और अयोध्या में हो रहे विकास कार्यों का जायजा लेने के साथ ही समीक्षा बैठक भी करेंगे। साथ ही उनका यहां दर्शन-पूजन का भी कार्यक्रम है। इससे पहले मुख्यमंत्री 2 दिसम्बर को अयोध्या एयरपोर्ट का निरीक्षण करने केन्द्रीय मंत्रियों के साथ आये थे। इस माह में मुख्यमंत्री का दूसरी बार अयोध्या आगमन हो रहा है।

चोर को ग्रामीणों ने सौंपा कोतवाली बांसी पुलिस को

माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हेलीकॉप्टर से लगभग 11 बजे रामकथा हेलीपैड पहुंचेंगे, जहां से सबसे पहले वे हनुमानगढ़ी और श्रीराम जन्मभूमि परिसर में रामलला के दर्शन पूजन करेंगे। इसके बाद वे यहां हो रहे मंदिर निर्माण और अन्य विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करेंगे। सीएम योगी सर्किट हाउस में अल्प प्रवास के बाद आयुक्त कार्यालय में दोपहर 1ः30 बजे विकास कार्यो एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा करेंगे, तथा अगले चरण में संतजनो के साथ बैठक कर लखनऊ के लिए रवाना होंगे।

Basant Mishra

Share
Published by
Basant Mishra