छठ पूजा को लेकर ग्रामीण अंचलों में हो रही साफ सफाई

Updated: 17/11/2023 at 7:54 PM
Cleanliness is being done in rural areas on the occasion of Chhath Puja
बरहज, देवरिया : बरहज तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम ज्ञान छपरा में सहित कसीली कटियारी भोसिमपुर सतराव चेरो बड़कागांव नदुआ भरहा छपरा सहित ग्रामीण अंचलों में छठ पूजा को लेकर के जगह-जगह गांव में बने हुए पोखरो के साफ सफाई का काम ग्राम प्रधान एवं ग्राम वासियों के सहयोग से किया जा रहा है ग्राम वासियों का कहना है कि सरयू जी हम लोगों के वहां से दूर हैं जिसके कारण हम लोग अपने-अपने गांव में ही पोखरी पर छठ माता का स्थान बनाकर पूजा पाठ करते हैं छठ पूजा को लेकर ग्रामीणों में काफी उत्साह देखा जा रहा है छठ पूजा पर डूबते हुए सूर्य नारायण को माताएं जल देकर अगले दिन सूर्योदय काल में पूजन कर व्रत को समाप्त करती हैं।

छठ पर्व शांतिपूर्ण वातावरण संपन्न कराए जाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश जारी
First Published on: 17/11/2023 at 7:54 PM
विषय
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए, हमें फेसबुक पर लाइक करें या हमें ट्विटर पर फॉलो करें। TheFaceofIndia.com में राज्य सम्बंधित सुचना और पढ़े |
कमेंट करे
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
Welcome to The Face of India