Categories: राज्य

पंचायत के द्वारा स्कूल के प्रांगण की साफ-सफाई करवाई

ग्राम पंचायत ठाकुरद्वारा  आज राजकीय उच्च विद्यालय ठाकुरद्वारा स्कूल के प्रांगण की सफाई करवाई।जिसमें पंचायत के प्रधान प्रकाश चंद,उपप्रधान प्रवीण कुमार,वार्ड पंच जोगिंदर सिंह,मुख्याध्यापक प्रवेश कुमार शर्मा और स्कूल का स्टाफ भी शामिल हुआ और स्कूल के आस-पास पड़ी गंदगी को भी साफ किया गया। बच्चों तथा आसपास के लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया।मुख्याध्यापक ने कहा ऐसे अभियान हम हमेशा ही चलाते रहते हैं तो जो स्कूल में स्वच्छता का ध्यान रखा जा सके। साथ ही मुख्याध्यापक ने ग्राम पंचायत ठाकुरद्वारा का भी धन्यवाद किया जो हमेशा ही समय-समय पर अपना सहयोग देती रहती है।

राजीव डोगरा

(भाषा अध्यापक)

TFOI Web Team

Share
Published by
TFOI Web Team
Tags: aaj news