बांसी। वासी नगर पालिका स्थित छठ पर्व के अवसर पर व्रती महिलाओं ने भारी संख्या में बांसी के राप्ती नदी तट पर स्थित रानी मोहभक्त लक्ष्मी स्नान घाट पर पहुंचकर डूबते हुए सूरज को अर्ध दिया। इस दौरान रानी मोह भक्त स्नान घाट पर भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ एकत्रित हुई जिसे संभालने के लिए प्रशासन की तरफ से व्यापक बंदोबस्त किया गया था।
डूबते हुए सूरज को अर्थ देने के लिए महिलाएं शाम होते ही राप्ती तट पर पहुंचने लगी और सूर्य देवता के डूबते ही उन्हें अर्ध देना प्रारंभ कर दिया। रानी लक्ष्मी गेट पर ही छठ माता की प्रतिमा सभी श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र बनी रही महिलाओं ने छठ माता के दर्शन कर वहां पूजन अर्चन भी किया। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ, एसडीएम बांसी कुणाल, प्रभारी तहसीलदार राघवेंद्र पांडे, क्षेत्राधिकारी देवी गुलाम सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि मोहम्मद इदरीश पटवारी, प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार सिंह सहित भारी संख्या में पुलिस बल की मौजूदगी रही।