राज्य

साइबर सेल सिद्धार्थ नगर को मिली बड़ी सफलता

शिकायतकर्ता अमरेश कुमार मिश्रा के खाते से फ्राड हुए सम्पूर्ण धनराशि ₹90,000 /- को कराया वापस. पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेश के क्रम में जनपद सिद्धार्थनगर में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के नेतृत्व में साइबर सेल टीम द्वारा आवेदक अमरेश कुमार मिश्रा निवासी भड़ही थाना बांसी जनपद सिद्धार्थनगर के खाते से अज्ञात तरीके से आहरित हुए धनराशि को कार्यवाही करते हुए आवेदक अमरेश कुमार मिश्रा के खाते में ₹ 90,000 /- वापस कराये गए ।
डीएम व एसपी ने किया मूर्ति विसर्जन के लिए घाटों का निरीक्षण

घटना का संक्षिप्त विवरण-

शिकायतकर्ता आवेदक अमरेश कुमार मिश्रा निवासी भड़ही थाना बांसी जनपद सिद्धार्थनगर से अज्ञात व्यक्ति द्वारा कुल ₹90000/- अंगूठा लगाकर (AEPS) आहरित कर लिया गया था । शिकायतकर्ता उपरोक्त को जैसे ही ज्ञात हुआ कि उसके साथ फ्राड हो गया है l उक्त की सूचना साइबर सेल सिद्धार्थनगर को दी । उक्त शिकायत पर साइबर सेल की टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए दिनांक 19/10/2023 को आवेदक अमरेश कुमार मिश्रा के खाते में सम्पूर्ण धनराशि ₹ 90000 /- वापस कराया गया । साइबर टीम के उक्त सराहनीय कार्य के लिए आवेदक अमरेश कुमार मिश्रा द्वारा भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी ।

डुमरियागंज में नवरात्रि के पावन अवसर पर महिला शक्ति वंदन सम्मेलन का हुआ आयोजन

धनराशि बरामद कराने वाली साइबर पुलिस टीम-
01निरीक्षक अरुण कुमार प्रभारी साइबर सेल जनपद सिद्धार्थनगर।
02उप निरीक्षक राजेश शुक्ला, साइबर सेल जनपद सिद्धार्थनगर ।
03 मुख्य आरक्षी अतुल चौबे साइबर सेल, जनपद सिद्धार्थनगर ।
04 आरक्षी शिवम् मौर्या साइबर सेल, जनपद सिद्धार्थनगर l

Diwakar Upadhyay

Share
Published by
Diwakar Upadhyay