राज्य

विकसित भारत संकल्प यात्रा का हुआ शुभारंभ

बरहज ,देवरिया। नगर पालिका गौरा बरहज स्थित श्री कृष्णा इंटरमीडिएट कॉलेज आश्रम बरहज के मैदान में संकल्प भारत यात्रा संकल्प भारत का शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दीपक मिश्रा शाका बाबा एवं नगर पालिका अध्यक्ष श्वेता जायसवाल आश्रम पीठाधीश्वर आंजनेय दास जी महाराज द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नगर पालिका अधिशासी अधिकारी कृष्ण चंद्र पांडे ने कहा कि भारत एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा विकसित भारत के लिए तरह-तरह की योजनाएं चलाई जा रही है यह योजनाएं जन जन तक पहुंचाने के लिए नगर पालिका परिषद कटिबंध है कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पशु विभाग के डॉक्टर अशोक कुमार पांडे ने कहा कि स्वास्थ्य से संबंधित पशुओं के लिए सरकार द्वारा दवा आदि उपलब्ध कराए जा रहे हैं नगर पालिका अध्यक्ष श्वेता जायसवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और उत्तर प्रदेश सरकार में योगी जी द्वारा हर क्षेत्र में विकास का आयाम स्थापित हो रहा है.

काशी हिंदू विश्वविद्यालय के प्रणेता ,आदर्श पुरूष थे मदनमोहन मालवीय जी – रामजी गिरि

बरहज नगर पालिका में प्रधानमंत्री मोदी के आवास योजना का लाभ अधिकांश लोगों को मिल चुका है क्षेत्र का विस्तार हुआ है जो लोग बचे हुए हैं उनको भी आवास उपलब्ध कराना हमारा कर्तव्य है छोटे-मोटे व्यवसाईयों के लिए 10000 तक के ऋण भी नगर पालिका द्वारा उपलब्ध कराए जा रहे हैं मोदी एवं योगी की डबल इंजन की सरकार द्वारा से देश और प्रदेश का विकास हो रहा है। श्वेता जायसवाल ने कहा कि हाथ से हाथ मिलाइए, भारत को मजबूत बनाईये। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दीपक मिश्रा शाका बाबा ने कहा प्रधानमंत्री मोदी मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व में देश और प्रदेश का तेजी से विकास हो रहा है 2047 तक संपूर्ण भारत विकास का एक नया आयाम लिखेगा मोदी और योगी जी की योजनाओं का लाभ समाज के सबसे निचले तपके के व्यक्ति को मिल रहा है सरकार की सारी योजनाएं गरीबों असहायो कमजोर वर्ग के लोगों के लिए सरकार का खजाना खुला हुआ है जिसका लाभ सभी को मिल रहा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे हैं आश्रम पीठाधीश्वर आंजनेयदास ने कहा कि प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के कुशल निर्देशन में विकास कार्य चल रहा है जो प्रतीक गरीबों तक सीधे उनके खातों में पहुंच रहा है चाहे वह प्रधानमंत्री आवास योजना हो ,आयुष्मान कार्ड हो ,उज्जवला गैस कनेक्शन, गरीबों के लिए ऋण उपलब्ध कराना, स्वास्थ्य संबंधी सेवा ,एवं रोजगार संबंधी योजनाएं चलाई जा रही हैं ।जिसका लाभ सभी को मिल रहा है। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि उत्तम नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा उज्जवला गैस कनेक्शन प्रधानमंत्री ऋण योजना का लाभ मंच पर लाभार्थियों को दिया गया। काकार्यक्रम में रोजगार पीएम योजना, आवास योजना ,ब्लॉक स्वास्थ्य मेला ,पशुपालन विभाग, उज्ज्वला योजना, स्वास्थ्य विभाग ,बाल पुष्टाहार विभाग ,के साथ-साथ अन्य कई विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे नगर पालिका के मनोज गुप्ता श्रवण कुमार रामशरण विश्राम राजेश जायसवाल आनंद सिंह महेश यादव रतन वर्मा संपूर्णानंद सहित समस्त कर्मचारी गण उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन शंभू दयाल भारती ने किया।

TFOI Web Team

Share
Published by
TFOI Web Team