राज्य

छठ पूजा पर डूबते हुए सूर्य को श्रद्धालुओं ने दिया जल

बरहज, देवरिया। भागलपुर ब्लॉक थाना म ईल क्षेत्र के अंतर्गत ग्रामीण अंचलों में भी छठ पूजा के अवसर पर गांव के पोखरों पर जगह-जगह छठ की बेदियां बनाकर श्रद्धालुओं ने पूजा पाठ किया और डूबते हुए सूर्य को जल दिया मिली जानकारी के अनुसार ग्राम सतराव, चेरो, चकरा, कटियारी, भोसिमपुर, पैना देव बारी, मौना गढ़वा, ज्ञान छपरा,, कसीली, धउरईहट, गांव में भी जगह-जगह सूर्य उपासन छठ पूजन का कार्यक्रम संपन्न हुआ इस कार्यक्रम में प्रशांत कुमार पांडे उर्फ राज राजेश पांडे, राजीव पांडे,दिलीप पांडे, अंकित पांडे, छोटू पांडे, सौरभ पांडे, शिवम दुबे, योगेश्वर दुबे, आशीष पांडे ,शशांक पांडे ,शशि कला पांडे ,मनोरमा पांडे पूजा पांडे ,अर्चना पांडे, शिवांगी पांडे ,नेहा पांडे शिप्रा पांडे परी पांडे माया दुबे सहित गांव की तमाम श्रद्धालु जनों ने भगवान सूर्य का पूजन अर्चन किया पूजा स्थल पर थाना म ईल प्रभारी गोरखनाथ सरोज, नवीन कुमार ,प्रदीप यादव, स्वामीनाथ, महिला कांस्टेबल साधना ,उपासना मिश्रा, हेड कांस्टेबल लालचंद , प्रियंका कुमारी, सुरेखा मौर्य ,प्रेमशिला, प्रियंका उपाध्याय ,आदि जगह-जगह सुरक्षा व्यवस्था में मुस्तैद रहे।

सरयू तट पर उमड़ा श्रद्धालुओं का जन सैलाब

TFOI Web Team