बरहज ,देवरिया। अधिशासी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड-देवरिया बी०के० सिंह ने अवगत कराया है कि, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जनहित में जारी एकमुश्त समाधान योजना 2023 की प्रगति के लिये 332 बकायेदार उपभोक्ताओं का कनेक्शन काटा गया। जिसमें से कुछ उपभोक्ता लाईन कटने के बाद ओटीएस का रजिस्ट्रेशन करा लिये है, लाईन कटने के बाद जो उपभोक्ता ओटीएस रजिस्ट्रेशन की रसीद दिखा रहे है उनका लाईन जोड़ दिया जा रहा है कटे हुए लाईनों का अधिशासी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड, देवरिया द्वारा रात में क्रास चेकिंग प्रतिदिन किया जा रहा है। ओटीएस 2023 31 दिसंबर 2023 तक ही चलेगा अब सिर्फ 6 दिन बाकी है। देवरिया जिले के सभी उपभोक्ताओं से अनुरोध है कि जल्द से जल्द कैश काउन्टर, CSC अथवा Online माध्यम से ओटीएस का रजिस्ट्रेशन कराकर छूट का लाभ प्राप्त करें। अब यह योजना अपने अन्तिम चरण में है लाईन डिस्कनेक्शन से बचने का यह सुनहरा मौका है।
आश्रम के पीठाधीश्वर चंद्रदेव शरण जी महाराज की 20वीं पुण्यतिथि मनाई गई