
बड़हलगंज,गोरखपुर: विकास खण्ड बड़हलगंज के अन्तर्गत ग्राम सभा नेतवार पट्टी में गुरूवार व शुक्रवार को पूर्व प्रतिनिधि क्षेत्र पंचायत सदस्य, विधानसभा- मीडिया प्रभारी सपा चिल्लूपार, समाजसेवी युवा नेता बाबा संतोष शुक्ला व आशुतोष दीक्षित दोनों सामाजिक कार्यकर्ता ने मौसम में अचानक बदलाव के बाबत जिले में बढ़ते ठण्ड व भीषण शीतलहर के प्रकोप को देखतें हुए कुछ छूटें हुए असहायों को अपने ग्राम सभा में गरीब असहाय और जरूरतमंदों को अपने हल्का लेखपाल नवीन कुमार से कह कर और उनके अगुआई में दोनों समाज सेवीयों ने गरीब, लाचार, निःसहाय,बुजुर्ग,विधवा,महिलाओं एवं जरूरतमंद लोगों के घर घर जाकर अपने हाथों से शकुन्तला यादव,मुन्नी जयसवाल शान्ति,पाठक उर्मिला यादव अंजनी यादव सुनिता यादव आदि लोगों को कम्बल का वितरण किया! समाज सेवी बाबा संतोष शुक्ला ने कहां की अचानक ठण्ड बढ़ने के कारण गरीब,बेवस लाचार लोगों का घर सें निकलना दुर्लभ हो गया हैं बढ़ते शीतलहर के प्रकोप से खासकर बुजुर्गों को काफी कठिनाई होती हैं, ऐसे में एक छोटा-सा प्रयास यथा शक्ति तथा भक्ति जहाँ तक सम्भव होता हैं हमेशा गरीब-लाचार लोगों की सेवा में लगा रहता हूँ! श्री शुक्ला ने कहां की मानव सेवा से बडा़ कोई धर्म नहीं हैं हम आप सबों से अपील करते हैंं जहाँ तक सम्भव हो इस शीतलसर में गरीब,लाचार जरूरतमंदो की मदद जरूर करें!
वहीं आशुतोष दीक्षित ने कहां की कम्बल मिलने से इस ठिठुरन भरी ठण्ड से गरीब परिवार को राहत मिलेगी, उन्होंने कहां की आप सभी को जब कभी भी मेरी सहायता की जरूरत पड़े,तुरंत सम्पर्क करें! आपके सहयोग के लिए हमेशा तैयार रहेगें! साथ में उपस्थित रहें,राहुल राय हर्ष शुक्ला पंकज पाठक अभिषेक पाठक आदि लोग उपस्थित रहें!
जो कहते हैं उसे पूरा भी करते हैं मोदी – राघवेन्द्र