Dr. Shivendra Singh became guest teacher
बरहज, देवरिया। बरहज तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम कपरवार निवासी शिवेंद्र सिंह पुत्र डॉ रमेश सिंह का चयन राजा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय आजमगढ़ में हुआ है उनके इस उपलब्धि पर परिवार में हर्ष उल्लास का माहौल बना हुआ है। शिवेंद्र सिंह ने इसका श्रेय माता-पिता एवं अपने गुरु डॉ राजीव श्रीवास्तव, डॉ मृदुला जायसवाल, नाज़नीन अंसारी, एवं दशा सुमेध घाट वाराणसी के एच एस ओ बैजनाथ सिंह , डॉ शैलेंद्र प्रताप सिंह मगध विश्वविद्यालय मगध को दिया है ।बड़े चाचा देवेश सिंह ,शैलेंद्र सिंह, बड़े भाई परमात्मा सिंह आदि लोगों ने शिवेंद्र सिंह को अतिथि शिक्षक नियुक्त होने पर बधाई देते हुए जीवन के मंगलमय भविष्य की कामना की है।