Farmer Union meeting in Tehsil premises
बांसी | भारतीय किसान यूनियन (अम्बावता) बांसी तहसील कार्यकारिणी की मासिक बैठक स्थानीय तहसील परिसर में संपन्न हुई।तहसील अध्यक्ष के अस्वस्थ होने के कारण युनियन के मिठवल ब्लॉक अध्यक्ष हब्बुस की अध्यक्षता में सोमवार को हुई मासिक बैठक में किसानों से संबंधित पूर्व में उठाए गए मुद्दों की समीक्षा तथा नई समस्याओं पर चर्चा की गई।
विश्वविद्यालय की परीक्षा का शिक्षकों ने किया बहिष्कार
बैठक के मुख्य अतिथि रहे जिला सचिव रहमत अली ने संगठन की मजबूती व विस्तार हेतु नए सदस्य बनाने पर जोर दिया। उन्होंने बैठक में उपस्थित ब्लाक अध्यक्षों से ब्लॉक की समस्याओं से संबंधित जानकारी हासिल किया बैठक में उपस्थित सभी ने छुट्टा पशुओं को बडी समस्या बताया। इस दौरान आम सहमति से मुन्नीलाल को बांसी ब्लाक प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई जिसे मुन्नीलाल ने सहर्ष स्वीकार किया। उक्त क्रम में ही हरिहर को ब्लाक उपाध्यक्ष तथा पहले से ही अनौपचारिक रूप से मिठवल ब्लॉक की जिम्मेदारी निभा रहे हब्बुस के नाम की मिठवल ब्लाक अध्यक्ष के रूप में औपचारिक घोषणा की गई, जिसका उपस्थित सभी सदस्यों ने स्वागत किया। इस दौरान बडी संख्या महिला सदस्यों की भी रही।