राज्य

एक लाख इक्यावन हजार दीपों से जगमगाया गालापुर बटवासिनी मन्दिर परिसर

एक लाख इक्यावन हजार दीपों से जगमगाया गालापुर बटवासिनी मन्दिर परिसर

बट वासिनी गलापुर धाम गुरुवार की शाम डेढ़ लाख से अधिक घी के दीपों से जगमगाया यह कार्यक्रम धर्म धर्म रक्षा मंच व मंदिर प्रशासन के संयुक्त प्रयास से आयोजित किया गया था इस पावन अवसर पर क्षेत्रीय लोगों के साथ- साथ दूर – दराज के लोगों ने भी भारी संख्या में बढ़-चढ़ कर भाग लिया एक साथ 151000 दीपों की रोशनी देखकर लोग भावविहृवल हो गए और गालापुर बटवासिनी माता के जयकारे लगाने लगे एक साथ हजारों लोगों के जयकारे से मंदिर परिसर सहित पूरा क्षेत्र गूंज उठा डीएम पवन अग्रवाल व एसपी अभिषेक अग्रवाल ने भी आरती व दीपोत्सव में प्रतिभाग किया दीपोत्सव कार्यक्रम की तैयारी लगभग एक माह से चल रही थी इसके लिए सभी को बतौर जिम्मेदारियां भी सौंपी गई थी हिंदू युवा वाहिनी के प्रदेश प्रभारी व पूर्व विधायक राघवेंद्र सिंह ने कहा कि बटवासनी मंदिर को रामायण सर्किट से जोड़ा गया है.

साइबर सेल सिद्धार्थ नगर को मिली बड़ी सफलता

इसके बाद यह भव्य दीपोत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया गया है इससे पहले जनपद में इतना बड़ा दीपदान का कार्यक्रम कहीं भी अभी तक संपन्न नहीं हुआ है इस भव्य आयोजन में सभी का सहयोग रहा है इसके लिए सभी सहयोगियों को बहुत-बहुत साधुवाद है मंदिर राजा योगेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि बटवासनी धाम की महिमा अपरंपार है हर वर्ष यहां जितनी भव्यता के साथ दिपोत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है उसके लिए धर्म रक्षा मंच व सभी सहयोगी जनो का भरपूर सहयोग मिला. श्याम धनी राही विधायक कपिलवस्तु ने कहा कि सभी देवी मंदिरों में इस प्रकार का दीपोत्सव का कार्यक्रम किया जाना चाहिए अयोध्या में भी भगवान श्री राम का भाग्य मंदिर बन रहा है

डुमरियागंज में नवरात्रि के पावन अवसर पर महिला शक्ति वंदन सम्मेलन का हुआ आयोजन

साथ ही गलापुर धाम रामायण सर्किट से जुड़ गया है जिसके कारण यहां होने वाला आयोजन और भी भव्य तरीके से होगा मंदिर व्यवस्थापक ठाकुर प्रसाद मिश्रा ,शोहरत विधायक सूरतगढ़ के विधायक विनय वर्मा, बीजेपी के जिला अध्यक्ष कन्हैया पासवान, एसडीएम डुमरियागंज पर पर्वेंद्र कुमार, तहसीलदार डुमरियागंज संत राज सिंह बघेल, समाज सेवी रमेश चंद श्रीवास्तव, रामनरान दूबे, अरूण तिवारी,शिव कुमार दूबे, आदि लोग उपस्थित रहे

Diwakar Upadhyay