राज्य

अपराधी पृष्ठभूमि का होमगार्ड चल रहा था पुलिस की गाड़ी

पुलिस अधीक्षक के आदेश पर हटाया गया होमगार्ड

बरहज, देवरिया। बरहज तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम करजहा निवासी कमलेश यादव जो 2004 में होमगार्ड में भर्ती होकर पुलिस की गाड़ी चला रहा था ।होमगार्ड के ऊपर भलुअनी थाने में और बरहज थाने में अपराध संबंधी मुकदमा दर्ज है। इस बात की जानकारी तब हुई जब अपराधियों का हिस्ट्री सीटर खोला जा रहा था हिस्ट्रीशीटर खुलते ही पता चला कि कमलेश यादव निवासी कर जहां के ऊपर भलुअनी थाने में अपहरण मामले सहित अन्य चार केसे दर्ज है वहीं बरहज थाने में 2015 में हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज है। अपराध के संलिप्त के आधार पर 2006 में कमलेश का हिस्ट्री सीटर पुलिस ने खोला था जो पुलिस चौकी कपरवार पुलिस के द्वारा 11 नंबर पर इस हिस्ट्री सीटर का नाम अंकित है इस बात की जानकारी जब पुलिस अधीक्षक देवरिया को हुई तो कमांडेंट से बात कर तत्काल होमगार्ड को 112 नंबर की जो गाड़ी चला रहा था हटाने का निर्देश दिया । और इसकी जांच के लिए सलेमपुर के सीओ दीपक शुक्ला को सौंप दिया । दीपक शुक्ला ने बरहज पहुंचकर होमगार्ड एवं इंस्पेक्टर से पूछताछ की । हिस्ट्रीशीटर होमगार्ड में कोर्ट से जुड़े हुए कागजात देने की बात कही एसपी ने होमगार्ड को 112 नंबर की गाड़ी से हटा दिया जांच चल रही है।

देवरिया एसपी संकल्प शर्मा से मिलकर दुकानदार ने की शिकायत

TFOI Web Team