आठवा राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस मनाया गया
दमोह : आयुष विभाग द्वारा भगवान श्री धनवंतरी जयंती के अवसर पर प्रति वर्ष की भॉति इस वर्ष भी जिले की शासकीय जिला आयुर्वेद चिकित्सालय, आयुष विंग, 29 आयुष संस्थाओं एवं 12 हैल्थ वैलनेस केन्द्रों में आठवें राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस मनाया गया। इस संबंध में जिला आयुष अधिकारी, डॉ. राजकुमार पटेल ने बताया जिले की समस्त 43 संस्थाओं में विद्यार्थियों के लिए आयुर्वेद के संबंध में उनका प्रकृति परीक्षण, पोषण आहार संबंधी जानकारी, किसान भाईयों के लिए औषधी पादपों की जानकारी, योग क्रियाओं का प्रदर्शन, दिन चर्या, ऋतु चर्या एवं स्वास्थ्य संबंधी जानकारी शिविर के माध्यम से प्रदाय की गई। किसानों भाईयों के लिए जिला एवं औषधालय स्तर पर देवारण्य योजना के तहत जागरूकता संबंधी कार्य किया गया। भगवान श्री धनवंतरी जयंती के अवसर पर जिले की समस्त 43 संस्थाओं में आठवें राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस पर 1890 लोग लांभावित हुए।
मतदान कर्मियों द्वारा 4109 डॉक मतपत्रों का किया गया उपयोग
तेज रफ्तार बोलेरो और बाइक की भिडंत में एक की मौत एक गंभीर रूप से घायल