Human Rights Assistance Association International organized a camp of Women Empowerment Mission campaign in Dhanoti Rai village - Karmaveer Yoddha Akhilesh Kumar Yogi
मानव अधिकार सहायता संघ अंतरराष्ट्रीय ने लगाया नारी सशक्तिकरण मिशन अभियान का कैम्प धनौती राय गाव में लगाया गया जिसकी अध्यक्षता पूर्वी उत्तर प्रदेश के प्रदेश प्रभारी व देवरिया जिले के जिला अध्यक्ष कर्मवीर योद्धा अखिलेश कुमार योगी ने किया और महिला सुरक्षा चक्र के एक एक टोल फ्री नम्बर का बिसतार से बताये और समझाने का कार्य किये और सरकार की योजनाओ पुरे बारीकी से बताने का कार्य किये और कहे की विश्वकर्मा योजनाओ के बारे में पुरे बारीकी से बताये सरकारी योजनाओ को भी बारीकी से एक एक कर के बताये उक्त अवसर पर अनिता देवी चंदा देवी द्रोपदी देवी शुशमिता देवी अमृता राय ज्योति सिंह सिंधु राय रितु यादव बन्दना राय पूजा राय राधिका राय अंजली देवी निकिता देवी गुडिया सिंह अंजु कुमारी गुडिया कुमारी रिंकू देवी इत्यादि तमाम गाव की महिलाये व बचियाँ सहित ग्रामीण उपस्थित रहे|