BilaspurCity in Chhattisgarh news
संवाददाता राकेश शर्मा मनासा
बिलासपुर। दिनांक 13 फरवरी 2022 को होटल प्रीत स्थान बिलासपुर में आधुनिक कहरा- कहार समाज का Grand seminar (भव्य संघोष्ठी) की प्रथम बैठक का आयोजन किया गया।आधुनिक कहरा- कहार समाज मूलतः कहरा- कहार जाती के जाति बहिष्कृतों द्वारा संगठित होकर बनाया गया एक संस्था है, जिसका मूल उद्देश्य अपने सदस्यों का जन कल्याण एवं जाति बहिष्कृतों का जीवन सुचारू चलाने का दायित्व लिया गया है। इसके अलावा मूल जाति कहरा- कहार जिसका सर्वाधिक संकेंद्रण जांजगीर- चांपा जिले में है ऐसे जाति बहिष्करण कुप्रथा को समाप्त करने के प्रयास करना है। उल्लेखित ग्रांड सेमिनार में आधुनिक कहरा- कहार समाज को एक संरचनात्मक व्यवस्था प्रदाय की गई, नियमावली का अनुमोदन हुआ एवं पदाधिकारियों का मनोनयन- चयन किया गया साथ ही साथ आगामी क्रियाकलापों की रूपरेखा तैयार की गई।