जुलाई के पहले दिन से ही हाई/हायर सेकेण्डरी स्कूलों के निरीक्षण प्रारंभ

Updated: 02/07/2023 at 7:28 PM
स्कूलों के निरीक्षण प्रारंभ
प्रथम दिन विधिवत कक्षाओं के संचालित न होने पर डीईओ ने जताई नाराजगी

दि फेस ऑफ इंडिया सुरेश दुबे ब्यूरो

दमोह : जिला शिक्षा अधिकारी एस.के. नेमा, सहायक संचालक नन्हे सिंह ठाकुर व ए.डी.पी.सी. एस.के. असाटी की टीमों ने दमोह, हटा एवं बटियागढ़ विकासखंड के स्कूलों का आकस्मिक निरीक्षण किया। जिला शिक्षा अधिकारी की टीम ने हाई स्कूल लक्ष्मण कुटी, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लुहारी, माध्यमिक विद्यालय लुहारी, सीएम राइज हटा, नवीन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हटा, एमएलबी हटा, हाई स्कूल विनती, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कांटी एवं हायर सेकेंडरी स्कूल का निरीक्षण किया।

            जुलाई के प्रथम दिन ही कक्षाओं के संचालन एवं अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया।  एडीपीसी एस¬के असाटी ने पीएम श्री स्कूल नरसिंहगढ़, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नरसिंहगढ़, हाई स्कूल मंगोला, पीएम श्री मगरोन व हाई स्कूल सादपुर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान शैक्षणिक कैलेंडर के अनुसार जुलाई माह के प्रथम शनिवार को सीसीएलई गतिविधियों का संचालन किया जाना था, इसी तरह आठवीं उत्तीर्ण विद्यार्थियों का नवमी में प्रवेश देकर उनसे बेसलाइन टेस्ट के माध्यम से ब्रिज कोर्स की कक्षाओं का संचालन किया जाना था। हाई स्कूल मंगोला में अभी तक ब्रिज कोर्स की कक्षाएं संचालित नहीं की गई। इसी तरह पीएम श्री स्कूल मगरोन व हाई स्कूल सादपुर में ब्रिज कोर्स की कक्षाओं का संचालन प्रारंभ नहीं हुआ। हायर सेकेंडरी नरसिंहगढ़ में विद्यार्थी उपस्थित थे, लेकिन मात्र प्रवेश प्रक्रिया कराने के बाद वापस लौट रहे थे, कक्षाओं का संचालन विधिवत नहीं मिला।

तेंदूखेड़ा ब्लॉक में जबेरा विधायक ने वितरित किए आयुष्मान कार्ड
First Published on: 02/07/2023 at 7:28 PM
विषय
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए, हमें फेसबुक पर लाइक करें या हमें ट्विटर पर फॉलो करें। TheFaceofIndia.com में राज्य सम्बंधित सुचना और पढ़े |
कमेंट करे
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
Welcome to The Face of India