Updated: 14/12/2023 at 3:56 PM
लार देवरिया | उत्तर प्रदेश सरकार के तरफ से भले ही लोगों की सुरक्षा के लिए अनेक उपाय किए जा रहे हैं लेकिन अधिकारिक उदासीनता एवं प्रशासनिक लापरवाही के चलते कहीं ना कहीं सुरक्षा में भारी कमी देखने को मिल रहा है ताजा मामला देवरिया जनपद की लार नगर पंचायत का है जहां पर नगर पंचायत की गाड़ी में नंबर प्लेट नहीं लगे हैं और वह गाड़ी रोड़ पर दौड़ रही है ऐसे में प्रश्न चिन्ह यह खड़ा हो रहा है कि क्या संभागीय अधिकारी ऐसे गाड़ियों के विरुद्ध किस प्रकार की कार्यवाही कर रहे हैं यदि आम जनमानस की गाड़ियां विना नंबर प्लेट की चलती तो उनके खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर लिया जाता लेकिन नगर पंचायत की गाड़ियां रोड़ पर विना नंबर प्लेट की दौड़ रही है और संभागीय अधिकारी मुक्दर्शक बनें हूए है यदि इस गाड़ियों से किसी प्रकार की दुर्घटना होती है तो इसके जिम्मेदार कौन होगा।
Weight Loss : दिनभर पिएं यह ड्रिंक्स, तेजी से कम होगा वजन
First Published on: 14/12/2023 at 3:56 PM
विषय
कमेंट करे
Subscribe
Login
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments