राज्य

बारिश के साथ बदला मिजाज बढ़ी ठंड

देवरिया जिले के सभी क्षेत्रो में आज दो दिनों से दोपहर के समय से अचानक से शुरू हुई रिमझिम वारिश लोगो का जीवन अस्त व्यस्त रहा है वहीं ठंड बढ़ गयी है। तथा दूसरी ओर हो रही ये हल्की बारिश रवि के फसल के लिए लाभदायक सिद्ध होगा। हालांकि सभी किसान सिंचाई करने में जुटे हुए है। जवकि हल्की बारिश के बाद मौसम साफ हो जाता है तथा गेहूं,जौ,मक्का के अतिरिक्त दलहन व तिलहन के फसलों के लिए भी यह हल्की वारिश काफी लाभकारी होगी।
रविवार के दिन दोपहर बाद से अचानक मौसम में हुई तब्दीली तथा भिगा देने वाली हल्की वारिश होने लगी। जिसके कारण अचानक ठंड बढ़ गई। रात्रि में काफी घनघोर कोहरा छाया रहा। जिसके साथ रुक-रुक कर शनिवार को भी यह सिलसिला जारी रहा तथा बूंदाबूंदा भी होता रहा। इस बीच में सूर्य लुका छुपी करते दिखाई दे रहे थे। आसमान में बदलो का भी आना जाना लगा रहा। यही क्रम आज भी यानी सोमवार के दिन भी जारी रहा।

निरुपमा प्रताप बनी बरहज नगर पालिका की ईओ

Basant Mishra