देवरिया जनपद के बस देवरिया से है जहां पर मृत्युंजय मौर्या ने राजू गौड़ सहित अन्य लोगों पर आरोप लगाते हुए बताया कि विगत डेढ़ वर्ष पहले एक रास्ते को लेकर मेरे पड़ोसियों से विवाद चल रहा था जिसका मामला न्यायालय में विचाराधीन है आरोपों में उन्होंने बताया कि मामला न्यायालय में होने के बावजूद भी गांव के ही राजू गौड़ एवं उनके कुछ सहयोगियों द्वारा विवादित रास्ते की भूमि पर निर्माण कराया जा रहा था जिसको लेकर मैं यह पूछा कि जब मामला न्यायालय में विचाराधीन है तो इस पर निर्माण क्यों हो रहा है इसी बात को लेकर विपक्षी लोगों के द्वारा मेरे और मेरे पिताजी को मारा पीटा गया।
जबकि इस संबंध में पूछे जाने पर राजू गौड़ ने बताया कि मैं भारतीय जनता पार्टी के अनुसूचित जनजाति युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष हूं और मैं अपने गांव की रास्ते पर निर्माण कर रहा था किसी बीच मृत्युंजय मौर्या एवं अन्य लोगों के द्वारा जातिवाचक शब्दों का प्रयोग करते हुए मारपीट किया गया जिसके लिए मैं कोतवाली में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है।