राज्य

800 मीटर दौड़ में पंकज व शोभा ने मारी बाजी !

पुनीत कुमार पांडेय

 भाटपार रानी,देवरिया। स्थानीय नगर के बीआरडी इंटर कॉलेज के मैदान पर बुधवार को रंगारंग कार्यक्रम के साथ माध्यमिक विद्यालयों की क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। मुख्य अतिथि इंटर कॉलेज बंधीमठ के प्रधानाचार्य अनिल कुमार सिंह ने ध्वजारोहण व एनसीसी कैडेट के मार्च पास्ट की सलामी लेते हुए किया।

प्रतियोगिता मे बालक वर्ग 800 मीटर की दौड़ में इंटर कॉलेज रतसिया कोठी के पंकज व बालिका वर्ग में शोभा ने बाजी मारी। जूनियर वर्ग में बीआरडी भाटपार रानी के कैफ अली तथा बालिका वर्ग में मायापुर इमिलिया की सानिया खातून ने बाजी मारी। सब जूनियर बालक वर्ग में 600 मीटर दौड़ में मायापुर इमलिया के अयूब तथा बालिका वर्ग में इसी कॉलेज के संजू ने बाजी मारी। लंबी कूद सीनियर बालक वर्ग मे बीआरडी के प्रकाश व  बालिका जूनियर में यही की पूजा अव्वल रहे। सब जूनियर बालिका लंबी कूद मे खामपार की जूली प्रथम रही। शार्ट पुट मे बालक जूनियर वर्ग में मझौली राज के अभिषेक प्रथम स्थान पर ,बालक जूनियर लंबी कूद में बीआरडी के धीरज ने बाजी मारी।इस दौरान प्रधानाचार्य भानु प्रताप सिंह, क्रीड़ा प्रभारी विपिन बिहारी चंद्र यादव, प्रधानाचार्या वंदना यादव, डॉ विनय कुमार पांडे, श्रीमती कनक लता सिंह ,सत्यम मिश्रा, बालमुकुंद चौरसिया,धीरज सिंह सहित सभी इंटर कॉलेज के कीड़ा प्रभारी मौजूद रहे।

पीड़ित महिला ने न्याय की लगाईं गुहार !

सांसद और पूर्व मंत्री के द्वारा निकाली गई कलश यात्रा

मोटरसाइकिल हादसे में एक की मौत !

mrshubhu

Share
Published by
mrshubhu