बरहज ,देवरिया ।मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश शासन के द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में 15 दिसंबर से 31 दिसंबर 2023 तक द्वितीय सड़क सुरक्षा पखवाड़ा मनाया जा रहा है। जिसके अन्तर्गत आज गोरखपुर-देवरिया नेशनल हाईवे पर गुजरने वाली गाड़ियों के यात्री और ड्राइवर को सड़क सुरक्षा के विषय में जागरूक किया गया।
इस कार्यक्रम के अन्तर्गत लोगो को कोहरे से होने वाली दुर्घटनाओं से बचने हेतु वाहन की लाईट दुरूस्त रखने, हेलमेट लगाकर चलने, सीट बेल्ट लगाकर चलने, बाइक पर एक से ज्यादा सवारी न चलने एवं ट्रैक्टर ट्रालियों में रिफ्लेक्टर लगाये जाने हेतु जागरूक किया गया। इसी क्रम में लगभग 150 चालकों एवं यात्रियों को भी सड़क सुरक्षा संबंधी जानकारी दी गयी। उक्त कार्यक्रम में सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी आशुतोष शुक्ला, यात्रीकर अधिकारी अनिल कुमार तथा प्रवर्तन स्टॉफ उपस्थित रहें।
राशन कार्ड के अभाव में नहीं मिल पा रहा गरीबों को सरकार की योजनाओं का लाभ