संवाददाता राकेश शर्मा मनासा मध्यप्रदेश
दुर्ग। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा प्रमोद जैन (80%दिव्यांग) को आइकॉन बनाया गया है। प्रमोद जैन सक्षम जन फाउंडेशन संस्था छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष हैं। इस संस्था ने केवल एक वर्ष में ही अनेको जनसेवा और गौ सेवा कार्य करते हुए लोंगो के बीच अपनी लोकप्रिय छवि बनाई है। सक्षम जन फाउंडेशन दिव्यांगों व मानसिक अशक्तों, विद्यार्थियों व अन्य जरूरतमंद लोंगों के सेवार्थ कार्य करती है। इस संस्था द्वारा अब तक 150 दिव्यांगों को सुविधा दिया जा चुका है।स्कूली बच्चों को जूते- मोजे, पढ़ने लिखने की सामग्री, कम्प्यूटर तथा प्रिंटर आदि प्रदान किया गया।
कोरोना काल में पुलिस व वालंटियर्स व चिकित्सा सेवा में लगी टीम के लिये नाश्ते आदि की व्यवस्था तथा कैम्प क्षेत्र व बस्तियों में घर- घर राशन, सब्जी वितरण करते हुए संस्था के सदस्य संक्रमित भी हुये और कोरेंटाइन होकर ठीक होने के बाद पुनः सेवा में लग गये। पूर्व रिसाली नगर निगम आयुक्त रहे, प्रकाश सार्वे’ का संस्था को विशेष सहयोग मिला। इन सेवा कार्यों के लिये जयपुर राजस्थान, रायपुर, बिलासपुर से कोरोना वारियर्स सम्मान भी दिया गया। प्रमोद जैन को ब्राण्ड एम्बेसडर बनाये जाने पर सभी शुभचिंतकों व नगरवासियों में हर्ष है। प्रमोद जैन इस सबका श्रेय माता पिता एवं परिवार की प्रेरणा एवं संस्था के पदाधिकारियों की मेहनत, अपने मित्रों, सहयोगियों और समाज- कल्याण विभाग समस्त छत्तीसगढ़ वासियों से मिले स्नेह को देते हुए उनका आभार व्यक्त किया है। चंचला पटेल, विभू अग्रवाल व शालिनी अग्रवाल ने प्रमोद जैन को बधाई दी।