राज्य

विश्वविद्यालय परीक्षा को लेकर प्राचार्य ने की बैठक

बरहज, देवरिया। स्थानीय बाबा राघव दास भगवान दास स्नातकोत्तर महाविद्यालय आश्रम बरहज में दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय गोरखपुर के परीक्षा संबंधित कार्यक्रम को लेकर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर शंभू नाथ तिवारी ने शिक्षक एवं कर्मचारियों की एक बैठक भूगोल विभाग में आहूत किया जिसमें शिक्षक और कर्मचारीयों को होने वाली 15 दिसंबर से विश्वविद्यालय की परीक्षा से अवगत कराया और परीक्षा में आने वाली कठिनाइयों पर भी विचार विमर्श किया जिसमें शिक्षकों द्वारा परीक्षा में मूलभूत समस्याओं को रखा प्राचार्य द्वारा समस्याओं के समाधान के लिए विस्तृत चर्चा की गई।

बैठक डॉ आभा मिश्रा, डॉ गायत्री मिश्रा, डॉ मंजू यादव, डॉ प्रज्ञा तिवारी ,डॉ विवेकानंद पांडे, डॉ राकेश सिंह ,डॉअमरेश त्रिपाठी, डॉ सूरज गुप्ता ,डॉ बृजेश यादव, डॉ हबीब ,डॉ एसपी सिंह, डॉअबिकल शर्मा, डॉ दर्शन श्रीवास्तव, डॉ सज्जन गुप्ता, प्रभु कुमार ,डॉ संजीव जायसवाल, शिक्षक गण एवं कार्यालय के रविंद्र मिश्रा, मनीष श्रीवास्तव, प्रदीप मिश्रा, प्रदीप शुक्ला, राजीव पांडे ,विनय मिश्र, योगेंद्र यादव ,आनंद मिश्र, अनीता ,रीता ,रवि कुमार, राजू कुमार ,सहित समस्त शिक्षक एवं कर्मचारी गण बैठक में उपस्थित रहे।

जिलाधिकारी ने किया रैन बसेरे का निरीक्षण

TFOI Web Team