Updated: 28/03/2023 at 1:30 PM
सर्वश्रेष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में दै. मुंबई हलचल के संपादक दिलशाद एस. खान को किया गया सम्मानितमुंबई। मुंबई में ‘लाइफ हैंड्स फाउंडेशन’ और ‘एमएसजे इवेंट्स’ की ओर से वूमेन पावर अचीवर अवार्ड 2023 के कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस दौरान अपने-अपने क्षेत्र में बदलाव ला रही कई महिलाओं व सामाजिक कार्यकर्ताओं को वूमेन पावर अचीवर अवार्ड 2023 का अवार्ड देकर उन्हें सम्मानित किया गया। इस अवार्ड समारोह में अपने क्षेत्र के दिग्गज व सर्वश्रेष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता व दै. मुंबई हलचल के संपादक दिलशाद एस. खान को उनके द्वारा समाज में किये जा रहे अच्छे कार्यों को लेकर उन्हे सम्मानित किया गया। आयोजन के दौरान अपनी बात रखते हुए दै. मुंबई हलचल के संपादक व वरिष्ठ समाजसेवक दिलशाद एस. खान ने कहा कि महिलाएं आज जीवन के सभी क्षेत्रों में सफल रही हैं। वे मजबूत, अनुकरणीय और दृढ़ संकल्प के महत्वपूर्ण उदाहरण हैं।आज जिन महिलाओं को यहां सम्मानित किया गया है, वे परिवर्तन के नए युग की महिलाएं हैं, जो समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए वर्तमान और आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणा का बहुत बड़ा स्रोत हैं। बाधाओं और कठिनाइयों का सामना करने के बावजूद प्रत्येक महिला ने समाज को जो सेवा प्रदान की है, उससे मैं प्रभावित हूं। उनमें से प्रत्येक ने अपनी सेवा में खड़े होकर जोश से काम किया है। मैं उनमें से हर एक को उनके योगदान के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। समारोह में जिन महिलाओं को सम्मानित किया गया उनमें भारतीय विश्वकर्मा जनहित सेवा समिति की राष्ट्रीय अध्यक्ष उज्वला विश्वकर्मा, अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति की उत्तर पश्चिम जिला अध्यक्ष रुपल आर. सिंह सहित कई महिलाओं को वूमेन पावर अचीवर अवार्ड 2023 से सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में शैलेश पटेल, अरुणा शर्मा और मोनिका सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे।बॉलीवुड से लेकर साउथ फिल्म इंडस्ट्री तक किस-किसके पास लग्जरी Rolls Royace कारबचपन में कुछ ऐसे दिखती थी Bollywood की यह अभिनेत्रिया
First Published on: 28/03/2023 at 1:30 PM
विषय
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए, हमें फेसबुक पर लाइक करें या हमें ट्विटर पर फॉलो करें। TheFaceofIndia.com में महाराष्ट्र सम्बंधित सुचना और पढ़े |
कमेंट करे
Subscribe
Login
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments